पटना : पटना विवि के सैदपुर कैंपस के दो हॉस्टलों में पुलिस का कब्जा था. इसमें से एक बीएन कॉलेज के हॉस्टल नंबर पांच तो लगभग खाली हो चुका है. वहीं दूसरा भामा हॉस्टल जो पूरी तरह से जर्जर है. उसमें कई वर्षों से पुलिसवाले जमे थे, उसमें से भी काफी पुलिसकर्मी निकल चुके हैं.
इस संबंध में यूनिवर्सिटी इंजीनियर ने कहा कि कोर्ट के आदेश आने के बाद सोमवार से ही हॉस्टल खाली हो रहे हैं. ज्यादातर खाली हो गये हैं. कुछ कमरों में लोग हैं. वे भी बुधवार तक निकल जायेंगे. मंगलवार को दिनभर पुलिसवालों का वहां से जाने का सिलसिला जारी था.