Advertisement
पटना : सिद्धार्थ वित्त व पाठक बने लघु जल संसाधन के प्रधान सचिव
पटना : दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. राजस्व पर्षद के अपर सदस्य केके पाठक को लघु […]
पटना : दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
राजस्व पर्षद के अपर सदस्य केके पाठक को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. पाठक के पास उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. इसके अलावा वह बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक, बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी काम देखेंगे.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन पर पहले से ही संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार था. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वाणिज्यकर विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा सतीश कुमार को वाणिज्यकर विभाग का संपूर्ण प्रभार प्रदान किया गया है. डॉ प्रतिमा पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के अपर मिशन निदेशक, जीएसटी की अपर आयुक्त, वाणिज्यकर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार पहले से ही है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार को बिहार एड्स नियंत्रण सोसायटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से ही बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार है. नवादा के वन प्रमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार को आईसीडीएस का निदेशक बनाया गया है.
सुजाता चतुर्वेदी को किया गया रिलीव
आईएएस अधिकारी सुजाता चतुर्वेदी को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है. वाणिज्यकर विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी के पास वित्त विभाग की प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी था. उनकाे केंद्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार में अपर सचिव बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement