Advertisement
बिक्रम : भूस्वामियों ने मुआवजे के लिए सड़क निर्माण रोका
बिक्रम : सोमवार को नगहर मोड़ के पास निर्माणाधीन एनएच 98 बाईपास पर भूस्वामियों ने जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से सड़क निर्माण का कार्य बाधित कर दिया. किसान सौरभ कुमार, जय प्रकाश सिंह, शशिभूषण सिंह, बैजनाथ ठाकुर, दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि नगहर मौजा के करीब दर्जन भर किसानों की तीन बीघा जमीन […]
बिक्रम : सोमवार को नगहर मोड़ के पास निर्माणाधीन एनएच 98 बाईपास पर भूस्वामियों ने जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से सड़क निर्माण का कार्य बाधित कर दिया. किसान सौरभ कुमार, जय प्रकाश सिंह, शशिभूषण सिंह, बैजनाथ ठाकुर, दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि नगहर मौजा के करीब दर्जन भर किसानों की तीन बीघा जमीन सड़क में चली गयी है. भू-अर्जन को चार साल होने को आये पर किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
एनएच के सहायक अभियंता आलोक कुमार ने आश्वासन दिया था कि मई माह तक सभी का भुगतान हो जायेगा, किंतु समय- सीमा बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला. जाम की सूचना पाकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार व कॉन्ट्रेक्टर सुनील तिवारी पहुंचे. इनके समझाने-बुझाने के बाद भूस्वामियों ने जाम हटाया. सड़क जाम दोपहर 12 बजे से दो बजे तक रहा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement