Advertisement
दानापुर : कच्छा-बनियान गिरोह ने बंधक बना कर दो घरों में डाला डाका
शाहपुर थाने के मठियापुर मठ पर गांव में बोला धावा दानापुर : कच्छा-बनियान गिरोह के डकैतों ने रविवार की देर रात शाहपुर थाने के मठियापुर मठ पर गांव में दो घरों में धावा बोल कर लाखों की संपत्ति लूट ली. दर्जन भर डकैतों ने दोनों परिवारों के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर बंधक बना […]
शाहपुर थाने के मठियापुर मठ पर गांव में बोला धावा
दानापुर : कच्छा-बनियान गिरोह के डकैतों ने रविवार की देर रात शाहपुर थाने के मठियापुर मठ पर गांव में दो घरों में धावा बोल कर लाखों की संपत्ति लूट ली.
दर्जन भर डकैतों ने दोनों परिवारों के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर बंधक बना लिया व इसके बाद करीब एक लाख नकदी समेत करीब दो लाख के जेवर लेकर फरार हो गये. शोर मचाने पर चाकू दिखा कर चुप करा दिया. डकैतों ने घरवालों से कहा कि ज्यादा शोर करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे. इसके बाद सभी डकैत फरार हो गये. किसी तरह गृहस्वामी दिलेश्वर ने हाथ-पैर खोला और अपने दोनों पुत्रों व पड़ोसी विश्राम राय व उनके पुत्र संजीत कुमार के हाथ-पैर खोले. सूचना मिलने के बाद शाहपुर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गयी.
घटना के बारे में गृहस्वामी एफसीआई कर्मी दिलेश्वर राय ने बताया कि गंजी-जांघिया पहने एक दर्जन डकैतों ने करीब रात साढ़े बारह बजे उनके घर पर धावा बोल दिया . सबसे पहले उन्होंने राजीव कुमार के घर में बांस के सीढ़ी के सहारे छत के रास्ते घर में घुसने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हो पाये. इसके बाद उनके घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये. घर में घुसते ही डकैतों ने पीपल की छड़ी से सभी को पीटने लगे. इसके बाद नशीला पाउडर मुंह के पास छिड़क कर एक कमरे में उन्हें, पत्नी, पुत्र विकास व पुत्री समेत अन्य परिजनों को बंद कर दिया.
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे इंदिरा आवास योजना के 50 हजार व 30 हजार नकदी समेत उनकी पत्नी, बहू व पुत्री के एक लाख के जेवरात लूट लिये. सभी डकैत गंजी-जांघिया पहने हुए थे . इसके बाद डकैतों ने उनके घर के पास में ही रहने वाले दूध के कारोबारी विश्राम राय के घर पर धावा बोला दिया. इसके उनके पुत्र संजीत कुमार को मारपीट कर अपने कब्जे में ले लिया और 22 हजार नकदी समेत एक लाख के जेवरात लूट लिये.
डकैतों ने संजीत के पिता विश्राम राय को चुप रहने को कहा. नहीं तो बेटे को जान मारने की धमकी दी. इसके बाद डकैत आराम से फरार हो गये. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि गृहस्वामी दिलेश्वर राय के बयान पर अज्ञात डकैतों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जायेगा.
टूटे हुए बॉक्स व कपड़े घर के पास फेंके मिले
पुलिस ने टूटे हुए बॉक्स व कपड़े को घर के पास से बरामद किया है. डकैतों ने बॉक्स तोड़ कर सोने -चांदी के जेवरात ले गये. डकैतों ने विश्राम राय के घर से लूटे हुए बॉक्स को बहार ले जाकर तोड़ दिया . जेवरात ले गये और टूटे हुए बॉक्स व कपड़े फेंक दिये . इस घटना के बाद गांव के लोगों डर-सहमे हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बॉक्स व कपड़े बरामद घर से ही कुछ ही दूरी पर फेंके हुए मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement