21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरसी गांव में 100 राउंड फायरिंग, गांव की घेराबंदी कर गोलीबारी में शामिल अपराधियों को दबोचने में जुटी पुलिस

बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाने के सिरसी गांव में अपराधियों ने जम कर फायरिंग की. पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी घटना स्थल से फरार हो गये. यह घटना रविवार की शाम में घटी. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक दो पक्षों ने एक-दूसरे को निशाना बना कर 50–50 […]

बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाने के सिरसी गांव में अपराधियों ने जम कर फायरिंग की. पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी घटना स्थल से फरार हो गये. यह घटना रविवार की शाम में घटी. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक दो पक्षों ने एक-दूसरे को निशाना बना कर 50–50 चक्र गोलियां चलायीं. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
पुलिस गांव की घेराबंदी कर गोलीबारी में शामिल अपराधियों को दबोचने में जुटी है. दरअसल सिरसी गांव में दो परिवारों के बीच वर्षों से खूनी संघर्ष जारी है. दोनों पक्ष वर्चस्व के लिए कई बार भिड़ चुके हैं. घटना के समय भी दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर तनातनी हो गयी. थोड़ी ही देर में दोनों के समर्थक हथियार के साथ आमने-सामने हो गये.
वहीं, गांव के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग होने लगी. इससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण भागकर अपने-अपने घरों में दुबक गये. दोनों पक्षों के बीच शाम पांच बजे से लेकर सात बजे तक रुक- रुक कर गोलीबारी होती रही. अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी. तब जाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर, पुलिस के आने की भनक लगने पर गोलीबारी करने वाले फरार हो गये. इस संबंध में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि गोलीबारी की सूचना मिली है.
बड़े अधिकारियों से की जायेगी शिकायत
टना सिटी : ग्रामीण परिवेश वाले मेहंदीगंज थाने के रानीपुर रसूलपुर में रविवार को स्थानीय नागरिकों की ओर से स्थानीय थाने के पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी और अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल नागरिकों ने चेतावनी दी कि पुलिस ज्यादती की शिकायत लेकर उच्चाधिकारियों के पास जायेंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए आलोक साह ने कहा कि पुलिस गरीब किसान, मजदूर, व्यवसायी व महिलाओं पर अत्याचार कर रही है, जबकि खुलेआम शराब और जुए का धंधा हो रहा है.
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस रात में सभ्य लोगों के घर में घुस कर शराब की तलाशी लेती है. धंधेबाजों को संरक्षण दे सभ्य लोगों को परेशान करती है. पुलिस की लगातार बढ़ रही ज्यादती की वजह से युवा वर्ग भटक रहा है. धरना में बिरजू कुमार, पप्पू शर्मा, राजकुमार, लक्ष्मण, नीरज, भोला,पिंकू आदि शामिल थे. धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने थानाध्यक्ष व थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की . ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से और तेज करने का संकल्प लिया.
थाना प्रभारी ने कहा, आरोप निराधार है
पुलिस ज्यादती के खिलाफ रानीपुर रसूलपुर में नागरिकों की ओर से दिये गये धरने पर मेहंदीगंज थानाध्यक्ष रामाशंकर ने कहा कि आरोप निराधार है. शराब का धंधेबाज एक छत से कूद कर दूसरे की छत पर चला गया था, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. दुर्गापूजा को लेकर रात्रि गश्ती बढ़ायी गयी है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें