Advertisement
दबंगों ने काटी सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन
पालीगंज : थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के सोन नदी घाट के पास बालू निकासी के लिए बुधवार की रात दबंगों ने सड़क को काट दिया. इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पटना-औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग को महाबलीपुर के पास बीच सड़क पर धरना देते हुए […]
पालीगंज : थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के सोन नदी घाट के पास बालू निकासी के लिए बुधवार की रात दबंगों ने सड़क को काट दिया. इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे.
इसके बाद पटना-औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग को महाबलीपुर के पास बीच सड़क पर धरना देते हुए जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. ग्रामीणों का आरोप था कि बुधवार की रात मोहम्मदपुर गांव की मुख्य सड़क को काट कर दबंगों ने वहां से सोन नदी से बालू ले जाने के लिए रास्ता बना दिया. इससे गांव का आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि चूंकि जहां से बालू निकासी के लिए सड़क बन रही है.
उस जगह को सरकार द्वारा निकासी के लिए बंदोबस्ती नहीं की गयी, फिर उस जगह से कैसे बालू की निकासी होगी. इसी को लेकर गुरुवार की सुबह सात बजे से ही सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने पटना-औरंगाबाद एनएच- 98 को महाबलीपुर के पास जाम कर दिया. जब गर्मी ज्यादा बढ़ी तो ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ही तिरपाल डाल कर धरने पर बैठ गये. सूचना पर डीएसपी मनोज कुमार पांडे व पालीगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन व समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
जाम सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक रहा. इस बाबत डीएसपी से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल नंबर बंद मिला. वहीं, इस मामले पर ब्राडसन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक गोप ने कहा ग्राम महमदपुर मौजा में कंपनी द्वारा किसी भी व्यक्ति को घाट नहीं दिया है. साथ ही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति महमदपुर में बालू घाट खोलता है तो वह अवैध होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement