Advertisement
पटना : दिल्ली गये राबड़ी-तेजस्वी, रेलवे होटल घोटाले में पेशी कल
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार की दोपहर दिल्ली रवाना हो गये. छह अक्तूबर को आईआरसीटीसी होटल आवंटन घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों की पेशी है. इस मामले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार की दोपहर दिल्ली रवाना हो गये. छह अक्तूबर को आईआरसीटीसी होटल आवंटन घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों की पेशी है. इस मामले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी चार्जशीटेड 14 लोगों में शामिल हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से तेजस्वी ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया. कहा कि सुशासन के राज में क्या हो रहा है, यह सब को पता है. मायावती के कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर सब ठीक हो जायेगा.
दिग्विजय सिंह से मायावती की नाराजगी के सवाल पर तेजस्वी ने साफ तौर पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता. बुधवार की शाम मेरी दिग्विजय सिंह से मुलाकात हुई थी, लेकिन इस मुलाकात में कोई राजनीतिक बात नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement