10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 20 किमी अंडर ग्राउंड बिछेंगे बिजली केबल, बढ़ेगी सड़कों की चौड़ाई

प्रभात रंजन पटना : स्मार्ट सिटी पटना के क्षेत्र में पड़ने वाले एरिया बेस डेवलपमेंट की एक और महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर उतरने वाली है. क्षेत्र के लगभग आठ सौ एकड़ क्षेत्र के 20 किलोमीटर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने की योजना फाइनल की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस योजना की […]

प्रभात रंजन
पटना : स्मार्ट सिटी पटना के क्षेत्र में पड़ने वाले एरिया बेस डेवलपमेंट की एक और महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर उतरने वाली है. क्षेत्र के लगभग आठ सौ एकड़ क्षेत्र के 20 किलोमीटर क्षेत्र में अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने की योजना फाइनल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार इस योजना की डीपीआर फाइनल की जा चुकी है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के माध्यम से अब इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. गौरतलब है कि एरिया बेस डेवलपमेंट क्षेत्र में सड़कों के डिवाइडर बेहतर करने, अत्याधुनिक ट्रैफिक लाइट लगाने, यातायात व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे आदि को स्मार्ट तकनीक से संचालित करने के साथ ही अंडरग्राउंड केबलिंग करने की योजना चल रही है.
अब इस क्षेत्र से ओवर हेड विद्युत तार हटाया जायेगा. ओवर हेड विद्युत तार के बदले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाया जायेगा. पोल के सड़कों से हटने पर सड़क की चौड़ाई भी बढ़ेगी. इस प्रोजेक्ट पर स्मार्ट सिटी के तहत राशि खर्च की जायेगी.
केबलिंग काम को 16 किमी से बढ़ा कर किया गया 20 किमी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 16 किलोमीटर अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने की योजना बनायी गयी थी. इस योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर, स्टेशन रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान के चारों ओर, बेली रोड, न्यू डाकबंगला रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड और राजापुर पुल से गांधी मैदान आदि क्षेत्रों को शामिल किया गया.
लेकिन, नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की पहल पर प्रोजेक्ट में चार किलोमीटर और दूरी बढ़ा दी है. इसमें कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ को शामिल किया गया है.
तैयार कर ली गयी है डीपीआर
नगर आयुक्त के निर्देश पर अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने की योजना की डीपीआर तैयार कर ली गयी है. डीपीआर तैयार होने के बाद पेसू प्रशासन से ट्रांसफॉर्मरों की संख्या के साथ-साथ ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता की सूची मांगी गयी है.
समस्या से मिलेगी मुक्ति
वीवीआईपी एरिया में अंडर ग्राउंड विद्युत तार बिछाये गये हैं. इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में ओवर हेड वायरिंग के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है. ओवर हेड वायर होने की वजह से कभी जंफर कटने, तो कभी विद्युत तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित होती है.
सड़कों पर नहीं दिखेंगे विद्युत पोल : सड़कों के किनारे विद्युत पोल लगे हैं, इससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गयी है और यातायात भी प्रभावित होता है. अंडर ग्राउंड विद्युत तार बिछाने के बाद पोल हट जायेगा.
संवेदक एजेंसी करेगी अंडरग्राउंड केबलिंग : संवेदक एजेंसी स्मार्ट सिटी सर्किल में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम करेगी. पेसू केवल जानकारी व सर्किट मैप देगा. इसके लिए पेसू ने एक ग्राउंड सर्वे भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें