14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : चौथे दिन राम लखन सिंह कॉलेज में तालाबंदी कर किया धरना-प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ : एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर बीए पार्ट थर्ड के छात्रों ने आइसा के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन शनिवार को अनिसाबाद स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्रिसिंपल से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर नाराज छात्र काफी तादाद में कारगिल चौक पहुंच गये और […]

फुलवारीशरीफ : एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर बीए पार्ट थर्ड के छात्रों ने आइसा के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन शनिवार को अनिसाबाद स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्रिसिंपल से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर नाराज छात्र काफी तादाद में कारगिल चौक पहुंच गये और प्रदर्शन किया. मौके पर बीडी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रंजन यादव, राहुल, परवीन आदि मौजूद थे.
दानापुर :सोमवार से शुरू होने वाली बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड शनिवार तक नहीं मिलने पर सर गणेशदत्त मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने आरपीएस मोड़ व रूपसपुर ओवर ब्रिज बेली रोड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण करीब दो घंटे तक बेली रोड मुख्य मार्ग के आवागमन बाधित रहा.
वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर दानापुर व रूपसपुर थानों पुलिस ने पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. जाम कर रहे आक्रोशित छात्रों ने बताया कि एक कार सवार ने एक राउंड फायरिंग दी. गोली की आवाज सुन कर जाम कर रहे छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इस बाबत प्राचार्य डाॅ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि अभी तक मगध विश्वविद्यालय से ही एडमिट कार्ड नहीं भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें