पटना : शिक्षा, कला, संगीत समेत विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले गुरुजनों को ‘प्रभात खबर’ की ओर से सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. शनिवार की शाम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित गुरु सम्मान समारोह-2018 में 41 गुरुजनों को सम्मानित किया गया. इनमें सीबीएसई, आईसीएसई व बिहार बोर्ड में बेहतर रिजल्ट देनेवाले स्कूल तथा कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक शामिल थे. उन्हें शॉल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है. समारोह में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह मुख्य अतिथि तथा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए हरिवंश ने राज्य व देश के नवनिर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला. साथ ही सम्मानित होनेवाले शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह साहित्यकार समाज बचाने का काम करते हैं, उसी प्रकार समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. इससे पूर्व आरंभ में प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने स्वागत भाषण किया. समारोह के द्वितीय चरण में कवि सम्मेलन श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र रहा.
कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास, ताहिर फराज व शंभु शिखर ने एक से बढ़ कर एक कविताएं पढ़ीं, जिस पर पूरा हॉल तालियों से गूंजता रहा. समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं शेक्सोफोन पर संजय कुमार ने शानदार प्रस्तुति की. मंच संचालन रांची दूरदर्शन की उद्घोषिका राजश्री प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने किया.