7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्कूलों की मान्यता के बारे में अभिभावकों को नहीं पता

दो-तीन साल पहले सीबीएसई से संबद्धता की तिथि हो चुकी है समाप्त पटना : जिन स्कूलों की दो-तीन साल पहले सीबीएसई से संबद्धता की तिथि समाप्त हो चुकी है, उनमें पढ़नेवाले अधिकांश बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी नहीं है. पूछने पर अभिभावक यही बताते हैं कि स्कूल की तरफ से कोई […]

दो-तीन साल पहले सीबीएसई से संबद्धता की तिथि हो चुकी है समाप्त
पटना : जिन स्कूलों की दो-तीन साल पहले सीबीएसई से संबद्धता की तिथि समाप्त हो चुकी है, उनमें पढ़नेवाले अधिकांश बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी नहीं है. पूछने पर अभिभावक यही बताते हैं कि स्कूल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
वहीं स्कूलों में पूछने पर कहा जाता है कि संबद्धता समाप्त होने से संबंधित कोई पत्र उन्हें सीबीएसई से प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि बोर्ड की ओर से एक निर्धारित अवधि, तीन या पांच वर्ष, के लिए संबद्धता प्रदान की जाती है. अवधि समाप्त होने पर एक्सटेंशन दिया जाता है. हालांकि कुछ स्कूल यह मानते हैं कि उनके स्कूल की संबद्धता के एक्सटेंशन का मामला फिलहाल स्क्रूटनी में है.
सेफाली स्कूल के जूनियर बच्चे दूसरे
स्कूल में, सीनियर्स को भविष्य की चिंता
फतुहा के देवीचक स्थित सेफाली स्कूल बंद चल रहा है, वहीं स्कूल की संबद्धता भी 31 मार्च 2016 से खत्म है. बच्चों का भविष्य अंधकारमय है. स्कूल प्रबंधन लगातार स्कूल खुलने का भरोसा दे रहा है, वहीं अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. स्कूल के जूनियर बच्चे जहां दूसरे स्कूलों में नामांकन करा रहे हैं, वहीं सीनियर बच्चे परेशान हैं. संबद्धता के सवाल पर अभिभावकों ने बताया इस संबंध में उन्हें सही जानकारी नहीं है.
क्या कहते हैं अभिभावक
मेरा पुत्र पीयूष राज
नौवीं कक्षा का छात्र है,
जिसका दूसरे स्कूल में नामांकन
कराया है. पुत्री प्रिया रानी और परिवार के ही दो अन्य बच्चों का स्कूल प्रबंधन ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन
कहां से कराया गया है, इसकी जानकारी नहीं है.
-गणेश केशरी, देवीचक, फतुहा
मेरे दो बच्चे हैं. स्कूल बंद होने के बाद से बच्चे घर में ही रहते हैं. अभी दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. अगले सत्र में दूसरे स्कूल में नामांकन करायेंगे.
संजय प्रसाद, दरियापुर
फुलवारीशरीफ के अश्वनी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल की संबद्धता को लेकर सही जानकारी नहीं है. राजेश कुमार के दो बच्चे यहां पढ़ते हैं. बड़ा पुत्र हैप्पी कुमार 10वीं और छोटा पुत्र लक्की कुमार सातवीं कक्षा में पढ़ता है. मुन्ना कुमार के भी दो पुत्र चिंटू व पिंटू इसी स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों अभिभावकों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं है.
डीएवी पब्लिक स्कूल खगौल के नौवीं कक्षा के छात्र अमन कुमार की मां नूतन लाभ, सुशांत कुमार के पिता अजीत कुमार व 11वीं कक्षा के यशवंत के पिता राम प्रवेश यादव ने बताया कि संबद्धता खत्म होने की कोई जानकारी स्कूल द्वारा नहीं दी गयी है. अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा.
स्कूलों का क्या है कहना
स्कूल की संबद्धता खत्म होने से संबंधित किसी प्रकार की सूचना अभी तक नहीं आयी है. सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में संबद्धता की तिथि क्या है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन स्कूल के विद्यार्थी हर साल परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं. सीबीएसई कार्यालय से इसकी जानकारी हासिल करने के बाद ही स्पष्ट कर सकता हूं . यह बच्चों के भविष्य की बात है. ऐसा नहीं हो सकता है.
राम लाल महतो, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, खगौल
सीबीएसई से स्कूल की
संबद्धता खत्म होने संबंधी कोई पत्र अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. सीबीएसई से जो मानक निर्धारित हैं, उन्हें स्कूल पूरा
करता है और पूरा मामला अभी स्क्रूटनी में है.
धनंजय कुमार सिंह, इंचार्ज, अश्वनी पब्लिक स्कूल, फुलवारीशरीफ
विद्यालय प्रबंधन ने नहीं बताया, अभिभावकों से बातचीत की गयी तो यह जान वे भौचक रह गये
नौबतपुर : बीपीएल रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल नौबतपुर की सीबीएसई से संबद्धता खत्म है. इस बात की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को नहीं है. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानकारी नहीं दी गयी है. सोमवार को स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की गयी, तो वे भौंचक रह गये. अजवां निवासी वशिष्ठ कुमार की बेटी निशा कुमारी इस विद्यालय में नौवीं की छात्रा है.
लेकिन वशिष्ठ कुमार को नहीं मालूम कि स्कूल की संबद्धता खत्म हो गयी है. उन्होंने कहा कि वे इस सिलसिले में स्कूल प्रबंधन से बात करेंगे. अजवां निवासी भूपेंद्र कुमार सोनी की बेटी मिल्कल कुमारी भी इसी विद्यालय में नौंवी की छात्रा है. भूपेंद्र ने कहा कि पहले वे स्कूल से पता करेंगे, उसके बाद निर्णय लेंगे. इस विद्यालय के अधिकांश अभिभावक संबद्धता खत्म होने की बात से अनजान हैं.
संबद्धता खत्म होने के सिलसिले में सीबीएसई द्वारा स्कूल को कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. स्कूल की संबद्धता खत्म नहीं हुई है. सिर्फ रिन्यूवल नहीं हुआ है. रिन्यूवल के लिए आवेदन बोर्ड में पहले ही दिया जा चुका है.
अजय कुमार झा, निदेशक, बीपीएल रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल
प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल
मार्च 2022 तक की संबद्धता
मसौढ़ी स्थित प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल को सीबीएसई की ओर से प्रोविजनल संबद्धता पिछले वर्ष ही प्राप्त हो चुकी है. स्कूल को एक अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए संबद्धता प्रदान की गयी है.
हालांकि सीबीएसई की वेबसाइट पर पटना के संबद्ध स्कूलों की जो सूची है, उसमें क्रम संख्या 109 पर सूचीबद्ध इस स्कूल की संबद्धता की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2017 प्रदर्शित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें