Advertisement
पटना : राजभवन मार्च कर रहे हम के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
पटना : झुग्गी-झोंपड़ियों व फुटपाथी दुकानदारों को पुनर्वास करने से पहले विस्थापित किये जाने के खिलाफ हिंदुस्तानीअवाम मोर्चा ने राजभवन मार्च निकाला. मार्च के दौरान हम के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गयी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये. हम कार्यकर्ता कारगिल चौक से हाथों में […]
पटना : झुग्गी-झोंपड़ियों व फुटपाथी दुकानदारों को पुनर्वास करने से पहले विस्थापित किये जाने के खिलाफ हिंदुस्तानीअवाम मोर्चा ने राजभवन मार्च निकाला. मार्च के दौरान हम के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गयी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये. हम कार्यकर्ता कारगिल चौक से हाथों में पोस्टर बैनर लेकर राजभवन मार्च को निकले. मार्च का नेतृत्व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. मार्च में आश्रय अभियान की निदेशिका सचिव डोरौथी फर्नांडिस के नेतृत्व में महिलाएं शामिल हुई.
पुलिस ने मौर्या होटल के पास बैरिकेडिंग करकार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़ कर आगे बढ़ने लगे.
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज की वजह से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रदर्शन के कारण बेली रोड से डाकबंगला चौराहा की तरफ जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. गांधी मैदान से पटना जंक्शन और फ्रेजर रोड जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. बाद में छह सूत्री ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.
लोगों के रहने की व्यवस्था करे सरकार : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों व दुकानदारों को विस्थापित किये जाने के पहले उनके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. राज्य सरकार की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है.
लेकिन, कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. गरीब परिवार अपनी जिंदगी जीने के लिए मशक्कत कर रहा है. मार्च में पार्टी के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार, दानिश रिजवान, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रवींद्र राय, रोशन देवी, विजय यादव, श्याम सुंदर शरण सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement