Advertisement
रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, 24 तक भरेंगे परीक्षा फॉर्म
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 की तैयारी शुरू हो गयी है. इस परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड व परीक्षा फाॅर्म भी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर https://bsebregistration.com/student/ अपलोड कर दिया है, ताकि रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करने के साथ ही विद्यार्थी परीक्षा फाॅर्म भी भर सकें. प्लस […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 की तैयारी शुरू हो गयी है. इस परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड व परीक्षा फाॅर्म भी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर https://bsebregistration.com/student/ अपलोड कर दिया है, ताकि रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करने के साथ ही विद्यार्थी परीक्षा फाॅर्म भी भर सकें.
प्लस टू स्कूल व कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ ही परीक्षा फाॅर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि वे 24 सितंबर तक फाॅर्म भर कर शुल्क के साथ संबंधित संस्थान में जमा कर सकें. उस आधार पर संस्थानों द्वारा 25 सितंबर से एक नवंबर तक ऑनलाइन फाॅर्म व शुल्क जमा होगा.
टेस्ट के बाद तैयार होगी सेंटअप व नॉन सेंटअप की सूची, 20 नवंबर को भेजी जायेगी बोर्ड
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस बार सेंटअप से पहले सभी विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरेंगे. उसके बाद सेंटअप टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर शिक्षण संस्थान सेंटअप व नॉन सेंटअप विद्यार्थियों की सूची तैयार कर 20 नवंबर तक बोर्ड को सौंपेंगे.
सूची के आधार पर नॉन सेंटअप विद्यार्थियों द्वारा जमा किया गया परीक्षा शुल्क (फाॅर्म भरने के समय दिया गया) लौटा दिया जायेगा. समुचित डाटा संग्रह करने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा सेंटअप से पहले विद्यार्थियों का परीक्षा फाॅर्म भरवाया जा रहा है. परीक्षा फाॅर्म व शुल्क जमा करनेवाले विद्यार्थियों का सेंटअप टेस्ट में शामिल होकर उत्प्रेषित होना अनिवार्य है.
शुल्क जमा नहीं कर पानेवाले को भी मौका : जिन्होंने फॉर्म भरा था, लेकिन शुल्क जमा नहीं कर पाये, एेसे विद्यार्थियों का शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट पर लाइव कराया जायेगा. उसके बाद परीक्षा फाॅर्म भरने के साथ शुल्क जमा होगा.
तीन सूचियों के आधार पर एडमिशन ले चुके विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन
पटना : सत्र 2018-2020 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए शनिवार (22 सितंबर) से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो रही है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्पॉट एडमिशन के तहत वैसे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में चयनित होने के बाद किसी संस्थान में नामांकन ले लिया है एवं अपने पसंद के किसी और संस्थान में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया के तहत नामांकन लेने के इच्छुक हैं.
इसके लिए आवेदन जमा करने के बाद ऐसे विद्यार्थियों का यदि चयन उनके पसंदीदा संस्थान में हो जाता है, तो वे उस संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए उन्हें पिछले संस्थान (जहां पूर्व में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सूची पर एडमिशन लिया था) से अपना नामांकन रद्द कराना होगा. उसके बाद ही स्पॉट एडमिशन के तहत किसी भी पसंदीदा संस्थान में उनका एडमिशन हो सकेगा.
विदित हो कि स्पॉट एडमिशन के तहत किसी भी संस्थान में 22 से 25 सितंबर के बीच आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के आधार पर संबंधित संस्थान द्वारा 28 सितंबर को स्पॉट एडमिशन के लिए सूची जारी की जायेगी. उसके बाद 28 से 30 सितंबर के बीच सूची में चयनित विद्यार्थियों की स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न होगी. आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे आवेदकों को पुनः कोई आवेदन शुल्क अथवा नामांकन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. इस संबंध में शिक्षण संस्थानों को विज्ञप्ति के माध्यम से विस्तृत सूचना दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement