17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खेल प्रतियोगिता करा रही पीयू, कॉलेज को पता नहीं

आर्ट्स एंड क्राफ्ट कॉलेज में कबड्डी खेलने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मजाक पटना : शनिवार को एक बार फिर पीयू खेल प्रशासन की बेरुखी खिलाड़ियों के प्रति देखने को मिली. मौका था आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में इंटरकॉलेज कबड्डी मैच का. जिसमें पीयू के विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए समय से पहले […]

आर्ट्स एंड क्राफ्ट कॉलेज में कबड्डी खेलने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मजाक
पटना : शनिवार को एक बार फिर पीयू खेल प्रशासन की बेरुखी खिलाड़ियों के प्रति देखने को मिली. मौका था आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में इंटरकॉलेज कबड्डी मैच का. जिसमें पीयू के विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए समय से पहले ही निर्धारित स्थान पर पहुंच गये थे. लेकिन, न तो वहां पर ग्राउंड ही ठीक था और न ही किसी मैच रेफरी की ही व्यवस्था थी. खिलाड़ियों ने इसके बारे में जब आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि कॉलेज को इसके बारे में कोई सूचना नहीं है और न ही विश्वविद्यालय की ओर से अब तक कोई लेटर मिला है. इसके बाद खिलाड़ियों ने हंगामा करना शुरू किया तो दोपहर एक बजे पीयू खेल बोर्ड के सचिव शिव सागर ने मैच को 18 तारीख मंगलवार को कराने का आश्वासन दिया.
पटरी से उतरा स्पोर्ट्स कैलेंडर : विवि के द्वारा स्पोर्ट्स कैलेंडर तो जारी कर दिया गया, लेकिन उसकी सूचना ही अब तक कॉलेजों में नहीं पहुंची. वहीं जो स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी किये गये हैं वह भी ठीक से फॉलो नहीं हुआ.
जब खिलाड़ियों ने इस दलील को मानने से इन्कार कर दिया और हंगामा करने लगे तो पीयू खेल बोर्ड के सचिव शिव सागर ने मैच को 18 तारीख को कराने का आश्वासन दिया. खिलाड़ियों ने जब सचिव से पूछा गया कि मैच तय तिथि और समय पर क्यों नहीं हो रहा तो उन्होंने कहा कि ये कॉलेज का काम है.
खेल पर गंभीर नहीं विवि
कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खिलाड़ियों की कोई कद्र नहीं है तभी तो हमलोगों को कॉलेज में घंटों मैच के इंतजार में भूखे प्यासे रहना पड़ा. कॉलेज की तरफ से न तो हमें खेलने के लिए किट मिल रही है न ही जर्सी पहनने जैसी कोई सुविधा.
– विकास कुमार, कबड्डी खिलाड़ी, बिहार नेशनल कॉलेज, पीयू
रेफरी नहीं होने से मैच नहीं हुआ. 18 को मैच रखा गया है. जहां तक जर्सी व किट की बात है तो जर्सी विवि से बाहर खेलने जाने पर विवि के द्वारा दिया जाता है. बाकी चीजें कॉलेज प्रशासन को देनी है. खेल के बारे में कॉलेज में सूचना थोड़ी देर से पहुंची. जल्द ही स्पोर्ट्स कैलेंडर पटरी पर आ जायेगा.
– प्रो शिव सागर, स्पोर्ट्स बोर्ड, सचिव, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें