पटना : बोरिंग रोड चौराहा के बगल में नगर निगम के दोनों सार्वजनिक शौचालय के बीच में स्थित वेंडिंग जोन को लेकर विवाद बढ़ गया है. शुक्रवार को दोपहर में वेंडरों ने अपनी दुकानें बंद कर स्थानीय पार्षद पिंकी देवी व प्रभा देवी का विरोध किया.
Advertisement
दुकानदारों ने वेंडिंग जोन को लेकर पार्षद का किया विरोध
पटना : बोरिंग रोड चौराहा के बगल में नगर निगम के दोनों सार्वजनिक शौचालय के बीच में स्थित वेंडिंग जोन को लेकर विवाद बढ़ गया है. शुक्रवार को दोपहर में वेंडरों ने अपनी दुकानें बंद कर स्थानीय पार्षद पिंकी देवी व प्रभा देवी का विरोध किया. वेंडर में रवींद्र प्रसाद चौरसिया व बस लाल ने […]
वेंडर में रवींद्र प्रसाद चौरसिया व बस लाल ने कहा कि नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से हम लोगों को इस जगह दुकान लगाने की स्वीकृति मिली है. अतिक्रमण अभियान के दौरान भी हम लोगों को नहीं हटाया गया. लेकिन अब पार्षद के लोग हम लोगों से दुकान हटाने और प्राथमिकी वापस
लेने का दबाव बना रहे हैं. पार्षद के लोगों की ओर से धमकाने का काम किया जा रहा है.
जुर्माने को लेकर विवाद : बाइपास पर अतिक्रमण हटा रही टीम के साथ जुर्माना को लेकर विवाद हुआ. फोर्ड अस्पताल पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के कारण तीन लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया था. बाद में जुर्माने की राशि का दो लाख रुपये की गयी. बावजूद इसके अस्पताल ने जुर्माना नहीं हुआ. इस दौरान निगम की टीम व अस्पताल के लोगों के बीच बहस भी हुई. बाद में निगम की ओर से उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
फिलहाल अतिक्रमण को लेकर चिह्नित वेंडरों को नहीं हटाया जायेगा. बाद में पार्किंग व वेंडिंग जोन का प्लान बना कर नगर निगम अपने अनुसार जगह चिह्नित कर कार्रवाई करेगा. वहीं दोबारा अतिक्रमण होने पर कार्रवाई व प्राथमिकी के साथ किस के सह पर दोबारा अतिक्रमण हो रहा है. इस पर अनुसंधान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.
– कुमार रवि, जिलाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement