Advertisement
पटना : 2200 करोड़ से कचरे से बनेगी बिजली-पानी
निगम प्रशासन ने टेंडर से रीसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली एजेंसी को किया चयनित पटना : राजधानी पटना में कचरा रिसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है. निकाले गये टेंडर में दो कंपनियों ने भागीदारी की थी. इसमें बुधवार को जर्मनी की कंपनी एजी डॉटर्स का चयन किया गया है. चयनित एजेंसी […]
निगम प्रशासन ने टेंडर से रीसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली एजेंसी को किया चयनित
पटना : राजधानी पटना में कचरा रिसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है. निकाले गये टेंडर में दो कंपनियों ने भागीदारी की थी. इसमें बुधवार को जर्मनी की कंपनी एजी डॉटर्स का चयन किया गया है.
चयनित एजेंसी 22 सौ करोड़ रुपये की लागत से रिसाइकलिंग प्लांट लगायेगी. रोजाना निकलने वाले कचरे से 280 मेगावाट बिजली, छह लाख लीटर डीजल और छह लाख लीटर मिनरल वाटर बनायेगी. एजेंसी के डायरेक्टर पुष्पराज सिंह ने बताया कि 25 वर्षों के लिए निगम से एग्रीमेंट होगा. एग्रीमेंट के अनुसार प्रत्येक वर्ष निगम को 20 करोड़ रुपये देने के साथ-साथ प्रतिवर्ष कुल आमदनी का एक प्रतिशत हिस्सा राजस्व के रूप में देगी. गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र से रोजाना एक हजार मीट्रिक टन कचरा निकलता है.
इस कचरे को रिसाइकल नहीं किया जा रहा है. बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड में रिसाइकलिंग प्लांट लगाने को लेकर प्रयास भी किया गया. लेकिन, निगम प्रशासन को सफलता नहीं मिली. वर्तमान में शहर के लिए कचरा प्रबंधन चुनौती का विषय बना हुआ है. इससे पहले दो बार रीसाइकलिंग करने वाली एजेंसी का चयन हुआ. दोनों बार कंपनियों ने निगम को निराश ही किया.
कचरा ट्रांसपोर्टेशन का काम करेगी एजेंसी
निगम प्रशासन सिर्फ डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करेगा. निगमकर्मी कचरा कलेक्शन करने के बाद ट्रांसफर स्टेशन तक कचरा लायेगा. इसके बाद ट्रांसफर स्टेशन से डंपिंग यार्ड तक एजेंसी ही कचरे काे ट्रांसपोर्ट करेगी.
गौरतलब है कि अब निगम को कचरा ट्रांसपोर्टेशन के झंझट से भी मुक्ति मिल जायेगी. एजेंसी के डायरेक्टर ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा जितनी जल्दी कागजी प्रक्रिया पूरी की जायेगी, उतना जल्दी प्लांट पर काम शुरू हो जायेगा. संभावना है कि प्लांट लगाने की प्रक्रिया नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. अगले वर्ष जून-जुलाई से बिजली व डीजल का उत्पादन भी शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement