19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कट्टे व शराब के साथ दस गिरफ्तार

तीन देशी कट्टे, एक रिवाल्वर, सात गोलियां व 27 बोतल शराब बरामद पटना सिटी : आलमगंज थाने की पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में कामयाबी हासिल की है. अभियान के दरम्यान पुलिस ने चार हथियार व सात गोलियां बरामद की हैं. इनके अलावा शराब के 27 […]

तीन देशी कट्टे, एक रिवाल्वर, सात गोलियां व 27 बोतल शराब बरामद
पटना सिटी : आलमगंज थाने की पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में कामयाबी हासिल की है. अभियान के दरम्यान पुलिस ने चार हथियार व सात गोलियां बरामद की हैं. इनके अलावा शराब के 27 बोलत अंग्रेजी शराब जब्त की है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने जहां झोंपड़ी में मिले हथियार के साथ दो लोगों व वाहन चेकिंग में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
इसी प्रकार शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है. वहीं, जुआ व कूपन खेलने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया.बुधवार की शाम एएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि आलमगंज थाना के काली घाटी इमामबाड़ा मुहल्ले में मो बुद्धू की झोंपड़ी देशी कट्टा, रिवाल्वर व छह गोलियां बरामद की गयीं. इसके बाद पुलिस ने झोंपड़पट्टी के बाहर प्लास्टिक के बोरे में छिपा कर रखे गये देशी कट्टा व एक गोली बरामद की.
इस मामले में मो शाहिल को गिरफ्तार किया गया. शाम को वाहन चेकिंग के दरम्यान आलमगंज पुलिस ने थाने के पास से सूरज साव को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया, जबकि काली घाट इमामबाड़ा में ही झोंपड़पट्टी के पास जुआ व कूपन के मामले में पांच लोगों मो मोनू, मो आसिफ, मो मुन्ना, मो मोनू व चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से दो हजार 120 रुपये,ताश के पत्ते व कूपन का नोटबुक बरामद किया है.
इसी प्रकार गांधी सेतु बैरियर के नीचे वाहन चेकिंग में वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना के छौकिया गांव निवासी मुन्ना कुमार यादव व कारु कुमार को 27 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें