28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : निचले इलाकों में फैल रहा गंगा-सोन का पानी, दहशत

मोकामा/पंडारक : गंगा नदी में उफान से पंडारक, मोकामा व अथमलगोला के दियारा के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. निचले इलाके में सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी व मक्के की फसल डूब गयी है. जल स्तर में थोड़ा और इजाफा हुआ तो लोग दियारा से पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे. हालांकि, बाढ़ से […]

मोकामा/पंडारक : गंगा नदी में उफान से पंडारक, मोकामा व अथमलगोला के दियारा के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. निचले इलाके में सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी व मक्के की फसल डूब गयी है. जल स्तर में थोड़ा और इजाफा हुआ तो लोग दियारा से पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे.
हालांकि, बाढ़ से निबटने के लिए स्थानीय प्रशासन अलर्ट है.पंडारक के रैली और मोकामा के औंटा के निकट पइन से होकर गंगा का पानी टाल इलाके की ओर जा रहा है. इससे पइन के आसपास का क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो रहा है. पंडारक की पांच पंचायतों में गंगा का पानी घुसने से लोग परेशानी में हैं.
अंचलाधिकारी अविनाश कुमार चौबे ने बताया कि बाढ़ का पानी गांव के समीप आ गया है, लेकिन इससे खतरे की स्थिति नहीं है, लेकिन प्रभावित जगह पर नजर बनी है. दूसरी ओर मोकामा के कसहा दियारा जाने वाली ग्रामीण सड़क के निकट गंगा का पानी पहुंच गया है. इधर, अथमलगोला की रामनगर दियारा पंचायत के लोग गंगा के बढ़ते जल स्तर से परेशान हैं.
मनेर. सोन व गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत के दो गांवों छिहतर व महावीर टोला और नगर पंचायत के अदलचक का मार्ग बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण बंद हो गया है. छिहतर महावीर टोला और अदलचक के लोग जैसे-तैसे जान जोखिम में डाल कर बाढ़ के पानी में घुस कर मनेर शहर आने-जाने को विवश हैं.
वहीं, स्कूली बच्चे भी बाढ़ के पानी में घुस कर पढ़ाई के लिए मनेर आ-जा रहे हैं. बाढ़ का पानी दियारे के महावीर टोला, छिहतर और नगर के अदलचक गांव के रास्तों पर चढ़ गया है. इस कारण लोग पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं. वहीं, पश्चिमी दियारे के रामपुर, हुलासी टोला, भवानी टोला व प्रेम टोला को मनेर शहर से जोड़ने वाले तिवारी टोला पुल के समीप रास्ते पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.
बाढ़ को लेकर दियारे के लोग भयभीत
दानापुर : गंगा के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिनों से गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि से दियारे के लोग काफी चिंतित हैं. दियारे के लोगों ने बताया कि पानी बढ़ने की गति इसी प्रकार कायम रही तो अगले दो-तीन दिनों के अंदर दियारा क्षेत्र के कई गांव पानी से घिर जायेंगे.
लोगों ने बताया कि दियारे के निचले इलाकों व तटवर्टी क्षेत्र में सोन सोता के जरिये शंकरपुर, हरशामचक, कासीमचक, हेतनपुर,पुरानी पानापुर, नवदियरी आदि गांवों के निचले इलाकों व तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा का पानी फैलने लगा है. कासीमचक, हेतनपुर, पुरानी पानापुर, नवदियरी व शंकरपुर में गंगा के तट पर बसे लोग नदी के बढ़ते रौद्र रूप को देख काफी भयभीत हैं.
दियारे के लोगों की मानें तो बाढ़ की आशंका को लेकर आंखों की नींद गायब हो चुकी है. कब गांव में पानी से घिर जायेगा, कहना मुश्किल है. मंगलवार की शाम को देवनानाला पर गंगा का जल स्तर 165.40 फुट रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशाने 168 फुट है.
गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से महज ढ़ाई फुट नीचे बह रहा है. सहायक अभियंता विजय कुमार प्रिंस ने बताया कि गंगा व सोन के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद, बनारस व बक्सर में गंगा के जल स्तर वृद्धि जारी है. इंद्रपुरी में भी सोन के जल स्तर लगातार वृद्धि हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें