Advertisement
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष से मिली जिम्मेदारी का ईमानदारी से करूंगा निर्वाह : मो जावेद
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव और बंगाल प्रभारी डॉ मो जावेद ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिली जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा. पिता मो हुसैन आजाद भी कांग्रेस के समर्पित नेता थे. कई बार उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री पद की जिम्मेवारी संभाली. अपने […]
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव और बंगाल प्रभारी डॉ मो जावेद ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिली जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा. पिता मो हुसैन आजाद भी कांग्रेस के समर्पित नेता थे. कई बार उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री पद की जिम्मेवारी संभाली. अपने पिता की परंपरा का पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी का वफादार सिपाही हूं. वे मंगलवार को सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है.
इससे पहले वहां उनका अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौकब कादरी ने की. बिहार से डॉ मो जावेद, डॉ चंदन यादव, डाॅ शकील अहमद खान को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव और मीरा कुमार को कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये जाने पर कौकब कादरी ने राहुल गांधी को बधाई दी. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक प्रेमचंद्र मिश्र, पूर्व मंत्री विष्पव मोहन शर्मा, अर्जुन मंडल, संजीव प्रसाद टोनी, विधायक पूनम पासवान, बंटी चौधरी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी एचके वर्मा आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement