Advertisement
पटना : डाकबंगला चौराहे पर ”यमराज” ने समझाया हेलमेट का महत्व
पटना : हेलमेट का महत्व समझाने शनिवार को डाकबंगला चौराहा पर यमराज उतरे और बिना हेलमेट वाले बाइक चालक या सवार को देखते ही मिल गया मुर्गा कह कर उसकी ओर बढ़ते और फिर हेलमेट नहीं लगाने से उसके जीवन पर मंडराते खतरे की ओर अागाह करते. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित इस अभियान का […]
पटना : हेलमेट का महत्व समझाने शनिवार को डाकबंगला चौराहा पर यमराज उतरे और बिना हेलमेट वाले बाइक चालक या सवार को देखते ही मिल गया मुर्गा कह कर उसकी ओर बढ़ते और फिर हेलमेट नहीं लगाने से उसके जीवन पर मंडराते खतरे की ओर अागाह करते. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्देश्य लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करना था.
लोगों को अच्छे क्वालिटी के आईएसआई मार्क वाले हेलमेट लगाने के लिए भी इस दौरान प्रेरित किया गया. अपने विशिष्ट गेटअप के कारण यमराज और उसका दूत बने रंगकर्मी लोगों का ध्यान सहज आकृष्ट कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों से मौके पर मौजूद डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण फाइन भी वसूला.
इधर, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शुरू हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से ई-चालान काटने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा. शहर के छह ट्रैफिक प्वाइंट पर इसके अंतर्गत सघन वाहन चेकिंग अभियान चला, जिसमें एक दल का नेतृत्व डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने भी किया. इस दौरान कुल 455 वाहन चेक किये गये. इसमें 116 वाहनों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने, हेल्मेट या सीट बेल्ट नहीं लगाने या वैध कागजात नहीं रखने के जुर्म में 46500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये.
इधर, गांधी मैदान में शनिवार को सुबह सात बजे ट्रैफिक पुलिस की मासिक परेड शुरू हुई, जो 9 बजे तक चली. इस दौरान 300 नवनियुक्त सिपाहियों का ट्रैफिक रेजिमेंटेशन हुआ. ये सिपाही पटना ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से प्रशिक्षित होंगे. इनमें 260 महिला और 40 पुरुष सिपाही हैं. इस अवसर पर एसएसपी मनु महाराज और ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्र समेत ट्रैफिक पुलिस के सभी वरीय और कनीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement