नये सत्र में एडमिशन से पूर्व जनवरी व अप्रैल में होगी परीक्षा
Advertisement
जेईई मेन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
नये सत्र में एडमिशन से पूर्व जनवरी व अप्रैल में होगी परीक्षा पटना : एनआईटी, ट्रिपल आईटी समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए वर्ष 2019 में दो बार जेईई मेन का आयोजन किया जायेगा. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा का आयोजन करेगी. वर्ष का प्रथम जेईई मेन 6 से 20 […]
पटना : एनआईटी, ट्रिपल आईटी समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए वर्ष 2019 में दो बार जेईई मेन का आयोजन किया जायेगा. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा का आयोजन करेगी. वर्ष का प्रथम जेईई मेन 6 से 20 जनवरी के बीच होगा. इसके लिए शनिवार, एक सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ हो रहा है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. एक अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा. फर्स्ट एंड सेकेंड पेपर की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तथा दूसरी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. सेकेंड
जेईई मेन के…
पेपर में केवल ड्राइंग की परीक्षा पेन-पेपर मोड में ली जायेगी. रिजल्ट की घोषणा 31 जनवरी को की जायेगी.
6 से 20 अप्रैल तक द्वितीय जेईई मेन
एजेंसी की अधिसूचना के मुताबिक जनवरी के बाद 6 से 20 अप्रैल के बीच द्वितीय जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षार्थी चाहें, तो दोनों परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. इसके अलावा जो विद्यार्थी दोनों परीक्षा में शामिल होते हैं, वे एडमिशन या जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए दोनों में से एक बेहतर प्राप्तांक का उपयोग कर सकते हैं. सेकेंड जेईई मेन के रिजल्ट की घोषणा 30 अप्रैल को की जायेगी.
आज जारी होगा इन्फॉर्मेशन बुलेटिन
एजेंसी की ओर से शनिवार को परीक्षा का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया जायेगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थी बुलेटिन देख कर आवेदन कर सकते हैं. बुलेटिन एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in तथा www.jeemain.nic.in पर उपलब्ध होगा. इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर 7042399520, 7042399521 पर संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement