11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब नहीं होगी फ्लाइट कैंसिल, विजिबिलिटी बढ़ाने को पटना एयरपोर्ट पर लगेगी 12 हाई मास्ट लाइटें

Patna Airport: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पटना एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित टेकआफ और लैंडिंग को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है. इस कड़ी में रनवे पर विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए 12 हाई मास्ट पोल लाइट लगाने की योजना बनाई गई है.

Patna Airport: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पटना एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित टेकआफ और लैंडिंग को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है. इस कड़ी में रनवे पर विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए 12 हाई मास्ट पोल लाइट लगाने की योजना बनाई गई है.

उड़ान और लैंडिंग की परेशानी होगी दूरी

इस लाइट के लगने के बाद कोहरे या खराब मौसम में विजिबिलिटी घटने पर भी फ्लाइट ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ेगा. जानकारी के अनुसार अभी तक यहां विजिबिलिटी एक हजार मीटर से कम होने पर विमानों की उड़ान और लैंडिंग में परेशानी होती है. नई व्यवस्था के बाद 550 मीटर की विजिबिलिटी में भी विमानों का संचालन संभव हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक कुल 900 मीटर लंबे क्षेत्र में 12 पोल लगाये जाएंगे. हर पोल में कुल 40 लाइटें होंगी और एक पोल से दूसरे पोल की दूरी करीब 3 मीटर होगी.

पटना जू से मांगी जमीन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस काम के लिए पटना जू से जमीन मांगी है. हालांकि, जू प्रशासन की तरफ से पेड़ों के कटने की बात उठाते हुए जमीन उपलब्ध कराने से पहले वन विभाग से मंजूरी लेने को कहा गया है. इस संबंध में जू प्रशासन ने साफ किया है कि अनुमति वन विभाग के प्रवेश पोर्टल से ही मिलेगी और जमीन के बदले जमीन देने की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बारे में डिमांड रिपोर्ट तैयार कर डीजीसीए को भेज दी है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फ्लाइट ऑपरेशन में होगा सुधार

बता दें कि हाई मास्ट पोल लाइट लगने के बाद फ्लाइट ऑपरेशन में काफी सुधार होगा. इससे कोहरे के मौसम में उड़ान प्रभावित होने की समस्या काफी हद तक दूर होगी. साथ ही लगभग 99 प्रतिशत तक फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अब रेलवे स्टेशन में बदलेगा बिहार का यह फ्लैग स्टेशन, बेहतर रेल कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel