Advertisement
पटना : जेडी वीमेंस में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का हंगामा
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में सोमवार को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया. लंबे अरसे से काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वैसे कुछ कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को जबरन आउट सोर्सिंग में शामिल किया जा रहा है. […]
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में सोमवार को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया. लंबे अरसे से काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वैसे कुछ कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को जबरन आउट सोर्सिंग में शामिल किया जा रहा है. इसके विरोध में सभी कर्मचारियों में आक्रोश था. उन्होंने प्राचार्या के नये नियम का विरोध शुरू कर दिया है. कर्मचारियों ने कहा कि यहां 27 से अधिक कर्मचारी लंबे अरसे से दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन, सभी को कॉलेज ने हटा दिया है.
इससे सभी कर्मचारी सड़क पर आ गये हैं. कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन पर बैक डेट से आउट सोर्सिंग के लिए निविदा निकालने का भी आरोप लगाया है. जबकि, प्राचार्या डॉ पूनम ने कहा कि आउट सोर्सिंग पर काम कराने का निर्देश है. यहां जो पहले से काम कर रहे थे उनके पास ऐसा कुछ भी प्रूफ के तौर पर नहीं है. आउट सोर्सिंग के लिए टेंडर निकाला गया है. सभी कर्मचारी कॉलेज को बदनाम करने में लगे हुए हैं. वहीं, इस संबंध में कर्मचारियों ने कहा कि कॉलेज मनमाने ढंग से आउट सोर्सिंग में ढकेल रहा है.
इस संबंध में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिख कर अपनी पीड़ा जतायी और इंसाफ की मांग की है. साथ ही राजभवन, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख कर सहयोग की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement