Advertisement
पटना : चेकिंग में लापरवाही, दो सब इंस्पेक्टर और सात सिपाही सस्पेंड
पटना : वाहन चेकिंग की ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे एक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें चार सिपाही भी शामिल है. दरअसल रविवार की शाम चार बजे से छह बजे तक पूरे शहर में वाहन चेकिंग के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश हुआ था. इस दौरान […]
पटना : वाहन चेकिंग की ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे एक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें चार सिपाही भी शामिल है. दरअसल रविवार की शाम चार बजे से छह बजे तक पूरे शहर में वाहन चेकिंग के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश हुआ था. इस दौरान कंकड़बाग थाने में तैनात अजय कुमार व चार सिपाहियों की ड्यूटी आरएन सिंह मोड़ पर लगायी गयी थी. इन्हें वाहन चेकिंग करना था. लेकिन यह लोग वहां पर गप्प मार रहे थे. एसएसपी मनु महाराज इस दौरान चेकिंग का जायजा ले रहे थे.
बाईपास थाने के भी चार पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र कुमार भील ने बाईपास थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पर वाहन चेकिंग में लापरवाही बरतने का आरोप है. दअरसल पटना सिटी की तरफ जाने के क्रम में सिटी एसपी ईस्ट फोरलेने होते हुए बाइपास थाना मोड़ के पास पहुंचे थे. फोरलेन से पटना साहिब रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के मोड़ पर ही पुलिस वालों की ड्यूटी लगी हुई थी. ड्यूटी पर बाइपास थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह और तीन सिपाही थे.
बिहार पुलिस हेडक्वार्टर से मिले आदेश के अनुसार इन पुलिस वालों को रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक करना था. लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया. ऑन ड्यूटी ये पुलिस वाले मोबाइल ऑपरेट करने और आपस में बात करने में जुटे थे. उसी बीच सिटी एसपी ईस्ट मौके पर पहुंच गए. तभी लापरवाह पुलिस वालों को ऑन स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया. सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार लापरवाह इन पुलिस वालों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
वाहन चेकिंग में 23 गिरफ्तार
राजधानी में एक साथ चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें ऐसे वाहन पकड़े गये हैं जिनके चालकों के पास रजिस्ट्रशन पेपर तक नहीं थे, इसके साथ संदिग्ध लोगों को डिटेल भी किया गया है. वहीं 34 वाहन जब्त किये गये है. इसमें चोरी की गाड़ियां भी शामिल हैं और कुछ वाहन ऐसे हैं जिससे शराब की सप्लाई की जा रही थी. इसके अलावा 56.43 अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement