14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विदाई सभा में कहा, बिहारवासियों से बेहद प्यार और सम्मान मिला

पटना : राजभवन में शनिवार को बिहार के पूर्व राज्यपाल व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सम्मान में विदाई सभा का आयोजन किया गया. पूर्व राज्यपाल की विदाई सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि ‘सत्यपाल मलिक को एक ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में […]

पटना : राजभवन में शनिवार को बिहार के पूर्व राज्यपाल व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सम्मान में विदाई सभा का आयोजन किया गया. पूर्व राज्यपाल की विदाई सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि ‘सत्यपाल मलिक को एक ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है.

जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में सामाजिक सद्भावना, शांति व सौहार्द विकसित करने के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करके मलिक अपने सार्थक प्रयासों के जरिये सफल हों, यह हमारी शुभकामना है. राज्यपाल टंडन ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए पिछले दिनों जो सुधार प्रयास प्रारंभ हुए हैं, उनको और आगेबढ़ाया जायेगा.

वहीं, सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्हें बिहारवासियों से बेहद प्यार और सम्मान मिला है. वे बिहार को कभी नहीं भूल पायेंगे. उच्च शिक्षा के विकास हेतु किये गये प्रयासों मेेंं राज्य सरकार का भी भरपूर सहयोग मिला.

राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व राज्यपाल के प्रयासों को वर्तमान महामहिम राज्यपाल के कुशल और अनुभवी मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जायेगा. विदाई कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर सचिव विजय कुमार ने किया, जबकि संचालन राज्यपाल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें