मामला सफीनह बाल गृह कांड का
Advertisement
बाल गृह के पंद्रह बच्चे सौंपे जायेंगे परिजनों को
मामला सफीनह बाल गृह कांड का पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड में सफीनह बाल गृह में रह रहे 36 बच्चों में पंद्रह के परिजनों की सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. सोमवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से संचालित जिला बाल कल्याण समिति की बेली रोड स्थित […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड में सफीनह बाल गृह में रह रहे 36 बच्चों में पंद्रह के परिजनों की सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. सोमवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से संचालित जिला बाल कल्याण समिति की बेली रोड स्थित ललित भवन में होने वाले बैठक में इन बच्चों को सौंपा जायेगा. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने बताया कि इस मामले में परिजनों को सूचना भेजने का निर्देश गृह के संचालक को दिया गया है. गृह के संचालक गुलाम सरवर आजाद ने बताया कि शुक्रवार को पंद्रह बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है कि वे आकर बच्चों को ले जाएं.हालांकि, बुधवार को हंगामे के बाद फरार हुए तीन बच्चों का अभी तक पता नहीं चल सका है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में बच्चों के घर पर भी खोजबीन करायी जायेगी.
संचालक ने बताया कि गृह के अंदर दस सीसीटीवी लगे हुए हैं. इनमें बाहर में सड़क पर लगे दो कैमरों को शरारती तत्वों ने हंगामे के बाद क्षतिग्रस्त कर दिया था. बताते चलें कि बीते बुधवार को सफीनह बाल गृह में सड़क की ओर हाथ हिला कर बच्चों द्वारा रोने व बचाने के लिए शोर मचाने के बाद सड़क से गुजर रहे लोग व स्थानीय निवासी काफी संख्या में जुट गये. बच्चों को कैद कर रखने की संभावना पर स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया था. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव करते हुए थाना की गश्ती गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था.दूसरी ओर, एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि गृह के संबंध में जांच- पड़ताल करायी जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement