Advertisement
पटना : अतिक्रमण पर ”हथौड़ा”, बदल गयी सड़कों की सूरत
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवें दिन कई जगहों से अतिक्रमण हटाने के साथ रास्तों के विकास से लेकर वेंडिंग जोन के विस्तार को लेकर निर्णय लिये गये. अतिक्रमण हटने से सड़कों की चौड़ाई बढ़ रही है. मंगलवार की शाम प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज से लेकर पूरा प्रशासनिक […]
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवें दिन कई जगहों से अतिक्रमण हटाने के साथ रास्तों के विकास से लेकर वेंडिंग जोन के विस्तार को लेकर निर्णय लिये गये. अतिक्रमण हटने से सड़कों की चौड़ाई बढ़ रही है.
मंगलवार की शाम प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला ही बोरिंग रोड चौराहे पर उतर गया. सबसे पहले प्रमंडलीय अायुक्त बीच चौराहे पर स्थित पुलिस पोस्ट के पास पहुंचे और तत्काल हटाने का निर्देश जारी कर दिया. इसके बाद वहां से उसे हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सभी प्रमुख रास्तों से स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. इस क्रम में वाहन पार्किंग व वेंडिंग जोन भी नये सिरे से विकसित करने की योजना चल रही है. बोरिंग रोड, एसकेपुरी व राजेंद्र नगर में एकमंजिला व दोमंजिला वेंडिंग जोन विकसित किया जायेगा.
बोरिंग रोड चौराहे का पुलिस पोस्ट हटा: मंगलवार की देर रात तक बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित पुलिस पोस्ट को हटा दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि अब चौराहे के पास स्थित सुधा बूथ के पीछे पुलिस पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए वहां स्थिति पीपल वृक्ष की कटाई भी कर दी जायेगी. एक छोटा ट्रैफिक कंट्रोल पोस्ट रहेगा. बायें व दायें से जानेवाले रास्ते को भी चालू रखा जायेगा.
गोदाम को बना रखा था प्रसार रूम : अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आयी. प्रशासन की उपस्थिति में बोरिंग रोड चौराहे पर सुधा बूथ के पीछे बने एक भवन का ताला तोड़ा गया. इसमें वार्ड 23 की पार्षद प्रभा देवी की अनुशंसा से बने गोदाम को खुद पार्षद ने ही प्रसार रूम बना रखा था. इसमें बैनर रखे थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को कार्रवाई का निर्देश दिया.
मंदिर का आधा परिसर तोड़ा जायेगा: बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित मंदिर के शेष परिसर को तोड़ा जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मंदिर में मुख्य प्रतिमा को छोड़ कर दक्षिण की तरफ अन्य परिसर को तोड़ा जायेगा.
दिन भर हटाया गया अतिक्रमण: मंगलवार को दिन भर अतिक्रमण को हटाया गया. पेट्रोल पंप, मां भगवती कॅाम्प्लेक्स, बीके इंड्रस्ट्री सहित दर्जनों भवनों की बाउंड्री की दीवार को हटा लिया गया. मंगलवार को अतिक्रमण
हटाओ अभियान के दौरान पूरे नगर निगम क्षेत्र में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके अलावा कुल तीन लाख 89 हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सड़क के किनारे गैर जरूरी बिजली के खंभों को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार को एक सप्ताह के भीतर बोरिंग रोड चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव देने का निर्देश भी दिया.
टीम पहुंचते ही अतिक्रमणकारी हटाने लगे सामान
राजधानी यानी पटना निगम क्षेत्र में मंगलवार को पांचवें दिन चारों अंचल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर निगम के बांकीपुर अंचल की टीम सुबह 10:30 बजे दल-बल के साथ पीरमुहानी पहुंची और साहित्य सम्मेलन की ओर जाने वाली सड़कों की नापी करनी शुरू की. टीम की अभियंता जैसे ही फीता सड़क पर बिछाया, वैसे ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मंच गया. अतिक्रमणकारी खुद अपने-अपने सामान समेटने लगे. टीम जहां तक मार्किंग कर रही थी, वहां तक बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जा रहा था.
वाहन खड़ा करनेवालों से बकझक
कुम्हरार के नजदीक ठेला-खोमचा जब्त
कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में अभियान टीम कुम्हरार गुमटी के समीप पहुंची, तो अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. गुमटी के समीप एक दर्जन से अधिक ठेला-खोमचा व सब्जी दुकानदारों ने फुटपाथ के साथ सड़क पर कब्जा किया हुआ था. इन अतिक्रमणकारियों के सामान जब्त करने के साथ स्थायी निर्माण ध्वस्त किया गया.
अतिक्रमण हटाने के साथ ही पर्याप्त पार्किंग की भी होगी व्यवस्था : मुख्य सचिव : हाईकोर्ट के कड़े रुख अख्तियार करने के बाद पटना शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान रफ्तार पकड़ चुका है. पब्लिक भी राहत की सांस ले रही है. अतिक्रमण से चौड़ी सड़कें गलियों की शक्ल में दिखने लगी थीं. अतिक्रमण हटा तो सड़कों की असली तस्वीर सामने आ रही है.
राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के बगल में पिछले 30 वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मिठाई और नाश्ता दुकान संचालित किया जा रहा था. पिछले 30 वर्षों में 30 बार अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. लेकिन, अतिक्रमणकारी जस की तस बना रहा. आलम यह था कि निगम की टीम दोपहर में अतिक्रमण हटा कर चली गयी और शाम होते ही दुकान संचालक अपनी दुकान सजाना शुरू कर देता था. हालांकि अब मंदिर के बगल स्थित मिठाई दुकान को शत-प्रतिशत ध्वस्त किया गया. अब मंदिर के पीछे से 24 से 30 फूट चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में टीम ने काम शुरू कर दिया है.
रात 11 बजे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर अपने लाव लश्कर समेत बोरिंग रोड चौराहा पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान बोरिंग रोड चौराहा से पुलिस पिकेट को हटवा कर रास्ता को पूरी तरह खुलवा दिया गया. विदित हो कि 12 वर्ष पहले यह पुलिस पिकेट बोरिंग रोड चौराहा पर स्थापित किया गया था. तब से वाहनों को घूम कर जाना पड़ता था लेकिन अब ये सीधे हाइकोर्ट मोड़ की तरफ निकल पायेंगे.
हटाये गये दो ट्रैफिक लाइट : बोरिंग रोड चौराहा को खुलवाने के क्रम में दो ट्रैफिक लाइट भी हटाया गया. इन पर ट्रैफिक पुलिस के दो पीटीजेड कैमरे भी लगे हुए थे. कमिश्नर ने कहा कि भविष्य में बोरिंग रोड चौराहा पर लगे ओवर हेड वायर को अंडरग्राउंड किया जायेगा.
पहले भरें जुर्माना, फिर दो घंटे में हटाएं बालू
पटना सिटी. सर! हमको समय दीजिये हम बालू हटा लेते हैं. ठीक है, पहले पांच हजार रुपये जुर्माने के तौर पर जमा करें, इसके बाद बालू हटाइए. कुछ इसी अंदाज में मंगलवार को सड़क पर बालू बेच रहे दुकानदार जिला व निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण दिन भर कई इलाकों की बिजली गुल रही. इनमें बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग कैनाल रोड, पीरमुहानी , राजेंद्रनगर समेत राजधानी के कई क्षेत्र शामिल थे. कई इलाकों में देर शाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहा, जिसकी वजह से शाम आठ बजे के बाद ही बिजली बहाल हो सकी. तीखी गर्मी के कारण लोगों को बिजली गुल रहने से काफी परेशानी हुई. लगातार चलने से शाम तक कई लोगों के घरों के इनवर्टर भी बंद हो गये. कई इलाकों में पेयजल का भी संकट खड़ा हुआ.
आज नहीं चलेगा अभियान
16 से लेकर 31 अगस्त तक चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में एक दिन का ब्रेक लगेगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने निर्देश पत्र जारी कर जिलाधिकारी को 22 अगस्त को अभियान स्थगित रखने के निर्देश दिये हैं. आयुक्त का निर्देश है कि 23 अगस्त से अभियान शुरू हो जायेगा. ऐसे में अतिक्रमणकारियों को एक दिन की राहत मिल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement