25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नेपाल से फोन कर डॉक्टर से मांगी चार करोड़ की रंगदारी

न्यूरोलॉजिस्ट एस एम रोहतगी को धमकी पटना : शहर के एक बड़े न्यूरोलॉजिस्ट एस एम रोहतगी से अपराधियों ने फोन कर चार करोड़ की रंगदारी मांगी है. इसके साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री रोहतगी को धमकी भरा कॉल सोमवार को 12 बज कर 45 मिनट पर आया. […]

न्यूरोलॉजिस्ट एस एम रोहतगी को धमकी
पटना : शहर के एक बड़े न्यूरोलॉजिस्ट एस एम रोहतगी से अपराधियों ने फोन कर चार करोड़ की रंगदारी मांगी है. इसके साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री रोहतगी को धमकी भरा कॉल सोमवार को 12 बज कर 45 मिनट पर आया. वे उस समय अपने पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित आवास सह क्लिनिक में मरीजों को देख रहे थे.
अपराधियों ने काफी बदतमीजी से बात की. इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत ही पाटलिपुत्र पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पटना पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी. जांच में यह पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वह 14 नंबर का था. उक्त नंबर नेपाल से आया था. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि उक्त नंबर किसी धर्मेंद्र कुमार के नाम पर पंजीकृत है. इंटरनेट नंबर भी होने की संभावना जतायी जा रही है. इस संबंध में पुलिस की जांच कर रही है. इसके साथ ही यह भी संभावना जतायी जा रही है कि किसी ने डराने की कोशिश भी की होगी.
डॉक्टर मानसिक रोगियों का इलाज करते है. जिसके कारण यह अंदेशा जताया जा रहा है किसी ने बदमाशी की है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में लगी है. इधर, एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. एसएसपी मनु महाराज ने डॉक्टर को धमकी भरा कॉल आने की पुष्टि की और बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला का लोकेशन कई जगहों का आया है. सत्यापन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें