Advertisement
पटना : स्कूल के निर्माण में हो रहे विलंब पर हाईकोर्ट नाराज
पटना : पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के भवन निर्माण में हो रहे विलंब पर नाराजगी प्रकट करते हुए हाईकोर्ट ने बिहार शिक्षा परियोजना से जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह व न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने चंद्रशेखर पासवान द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह […]
पटना : पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के भवन निर्माण में हो रहे विलंब पर नाराजगी प्रकट करते हुए हाईकोर्ट ने बिहार शिक्षा परियोजना से जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह व न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने चंद्रशेखर पासवान द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
अदालत ने बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा दायर जबाब को खारिज करते हुए कहा कि वे 28 अगस्त तक ठोस जवाब देते हुए यह बताएं की किन परिस्थितियों में छह साल तक स्कूल के निर्माण का कार्य अधर में लटका रह गया. इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई हुई है या नहीं ? खंडपीठ ने यह भी बताने को कहा है की सरकारी राशि का गबन करने वाले अधिकारियों से अब तक कितनी की वसूली की गयी है. मालूम हो कि पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के भवन का निर्माण कार्य पिछले सात वर्षों से चलने के बाद भी अभी तक पूरा नही हो पाया है. इसी मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने यह लोकहित याचिका दायर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement