पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकप्रिय राजनेता भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि अवशेष बिहार की पवित्र नदियों में भी विसर्जित किये जायेंगे. भाजपा अपने पितामह पुरुष के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा कर रही है.
नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के किसी पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति करोड़ों लोगों का इतने व्यापक स्तर पर आदर प्रकट करना कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा है कि वर्ष 2004 तक राजद के कुशासन की वजह से राजधानी पटना और जिला मुख्यालय के शहर बिजली के लिए तरसते थे. शाम होते ही बाजार अंधेरे में डूब जाते थे. जबकि, आज गांवों तक को औसतन 18 घंटे बिजली मिल रही है. लालटेन पार्टी के लोग बिहार की रोशनी नहीं देखना चाहते हैं.
