Advertisement
स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से बहला-फुसलाकर गैंगरेप, एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश
पटना : पटना में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया गया है. आरोपितों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की है. सुबह में पीड़िता स्कूल जा रही थी. इस दौरान बहला-फुसला कर सूनसान जगह पर ले जाया गया और घटना को अंजाम दिया […]
पटना : पटना में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया गया है. आरोपितों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की है. सुबह में पीड़िता स्कूल जा रही थी.
इस दौरान बहला-फुसला कर सूनसान जगह पर ले जाया गया और घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने इस मामले में तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. इधर देर शाम गैंगरेप के आरोपित दीपक कुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे आरोपित श्यामल उर्फ बंगाली की तलाश कर रही है. इसके अलावा अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है. आरोपित फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गये थे.
डीबीसी चौक के पास दिया घटना को अंजाम
दरअसल पीड़िता बहुत ही गरीब परिवार से है. उसका कहना है कि एक लड़का उसे बहला-फुसलाकर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के डीबीसी चौक ले गया था. वहां पर दो लड़के पहले से मौजूद थे. उन दोनाें लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जबकि तीसरा युवक उनकी मदद कर रहा था. पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपितों का नाम बताया है. पीड़िता का कहना है कि वह दोनों को पहचानती है.
कराया मेडिकल, आज होगा 164 के तहत बयान
जक्कनपुर ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है. इसके अलावा उसके घरवालों का भी बयान लिया गया है. इसके बाद कोर्ट में 164 का बयाना कराया जायेगा. इसके लिए पुलिस रविवार को मजिस्ट्रेट केआवास पर पीड़िता को लेकर जायेगी जहां उसका बयान होगा. रविवार को ही ही पीड़िता का पीएमसीएच में मेडिकल कराया जायेगा.
किशोरी से डॉक्टर ने की गलत हरकत
मसौढ़ी : पिपरा थाना के बेल्दारीचक गांव स्थित ग्रामीण चिकित्सक मनीष ठाकुर के पास इलाज कराने गांव की ही किशोरी गयी थी. आरोप है कि उस दौरान चिकित्सक किशोरी के साथ जबर्दस्ती करने लगा. इस पर किशोरी शोर मचाने लगे. शोर सुन ग्रामीण वहां पहुंचते इसके पहले चिकित्सक वहां से फरार हो गया. किशोरी घर पहुंच अपने साथ घटित घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. गुरुवार की देर शाम किशोरी व उसके परिजन थाने पहुंच इस संबंध में चिकित्सक मनीष ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इधर पुलिस घटना के 12 घंटे बाद उक्त चिकित्सक सह पुनपुन थाना के लोचना निवासी मनीष ठाकुर को शुक्रवार सुबह पुनपुन थाने के कमलपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया एवं बाद में उसे जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चिकित्सक पुनपुन थाना के लोचना गांव का रहने वाला है और वह पिपरा थाना के बेल्दारीचक में क्लिनिक खोल रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement