22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिए प्रशासन की कमान संभालने को तैयार बीपीएससी के सफल छात्रों की कहानी प्रभात खबर की जुबानी

बीपीएससी ने 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र सफल हुए हैं, उनके घर व मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गयी. कुल 736 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया. सफल छात्रों ने सफलता की कहानी प्रभात खबर से साझा की. दरभंगा की शाकंभरी को मिला दूसरा […]

बीपीएससी ने 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र सफल हुए हैं, उनके घर व मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गयी. कुल 736 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया. सफल छात्रों ने सफलता की कहानी प्रभात खबर से साझा की.
दरभंगा की शाकंभरी को मिला दूसरा रैंक
शाकंभरी चंदन
बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दरभंगा जिला के घनश्यामपुर निवासी शाकंभरी चंदन को दूसरा रैंक मिला है. वह सब रजिस्ट्रार पद के लिए चुनी गयी हैं. बीपीएससी में यह उनका पहला प्रयास था. इससे पूर्व उन्होंने सिविल सर्विसेज की अन्य कोई परीक्षा नहीं दी.
शंकंभरी ने प्रारंभिक विद्यालय तक की शिक्षा दरभंगा स्थित कोरथू के बाल कल्याण पब्लिक स्कूल पाली घनश्यामपुर से प्राप्त की. कोरथू उनका मायका है. प्रारंभिक विद्यालय के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय से 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास की. दोनों परीक्षाओं में स्कूल टॉपर रहीं.
कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर से गोल्ड मेडल के साथ स्नातक की डिग्री ली. पति व परिजनों की प्रेरणा से तैयारी की.
दारोगा तक का सफर तय डीएसपी की तमन्ना पूरी
नवल किशोर
नवल किशोर छोटी-छोटी नौकरियों से शुरू करते हुए दारोगा तक का सफर तय किया और अब बीपीएससी में 182वीं रैंक प्राप्त कर उनकी ख्वाहिश डीएसपी बनने की पूरी हो रही है. लखीसराय के रहने वाले नवल को इस सफलता को पाने के लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा.
उन्होंने कई छोटी-छोटी नौकरियां की, लेकिन आगे बढ़ने का जज्बा कम नहीं हुआ. एसएससी से यूडीसी की चेन्नई में पांच साल तक नौकरी. फिर इसके बाद एसएससी से ही असिस्टेंट ग्रेड की नौकरी के बाद दारोगा बनने का ख्वाब देखा. वह भी पूरा हो गया. इसके बाद उन्होंने बीपीएससी की तैयारी शुरू की. इसे पाने के लिये लम्बा संघर्ष किया. खासकर लगातार सरकारी नौकरी में रहते हुए भी पढ़ाई से रिश्ता नहीं तोड़ा. अदम्य-अदिति गुरुकुल के गुरु रहमान ने उनका मार्गदर्शन किया.
ऋषिकेश रंजन
पटना के ऋषिकेश रंजन ने बीपीएससी में 522 रैंक लाकर सफलता हासिल की है. उनका चयन सब इलेक्शन ऑफिसर के पद के लिए हुआ है. ऋषिकेश ने नेतरहाट विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास की है. जबकि बीएचयू से स्नातक किया है. ऋषिकेश बतातेहैं वे खुशकिस्मत हैं क्योंकि पहले ही प्रयास में उन्हें
सफलता मिल गयी. हालांकि शुरू से ही पढ़ाई से उनका लगाव रहा है. सफलता में उनका माता-पिता गुरुजन का काफी योगदान रहा. खासकर पिता श्याम किशोर ने काफी मार्गदर्शन किया और सहयोग किया. ऋषिकेश कहते हैं निरंतर प्रयास से उन्हेंसफलता मिली.
आज वे काफी खुश हैं. यही नहीं उनके परिवार में काफी खुशी है. ऋषिकेश पटना के ही कदमकुआं के रहने वाले हैं. बिहटा में उनका पैतृक घर है. उनकी सफलता से सभी काफी खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
सिंगापुर में रहते हुए तैयारी की
सुजीत सागर जिनका 159वां रैंक बीपीएससी में आया है, वे कहते हैं कि सिर्फ और सिर्फ सेेल्फ स्टडी ही उनके काम आया. क्योंकि सिंगापुर में रहते हुए और बैंक में काम करते हुए यह काफी मुश्किल था.
मैं पटना से नोट्स मंगाकर पढ़ता था. पत्र-पत्रिकाएं मंगाकर पढ़ता था. सब्जेक्ट चुनते हुए बैकग्राउंड का ध्यान देना जरूरी नहीं है. बल्कि जिसमें कंफर्टेबल हों उस विषय को चुने. एक अच्छी नौकरी में होते हुए भी सिविल सर्विस चुनने के पीछे मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने शहर, गांव व देश के लिए काम करूं.मेरी सफलता में बड़ा रोल मेरे बड़े चाचा मणिलाल सिन्हा का रहा जो अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने मेरा काफी मार्गदर्शन किया.
किसान परिवार के बेटे ने मारी बाजी
अपने आप पर विश्वास कीजिए. आपको सफलता जरूर मिलेगी. इसके लिए धैर्य रखना भी आवश्यक है. यह बातें बीपीएससी की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए चयनित रविशंकर प्रसाद ने कहीं. उन्हें 250 वीं रैंक मिला है. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के गंगेया गांव के रहने वाले है. 2000 में दरभंगा के बापू स्मारक उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास रवि को बचपन से ही सिविल सेवा में जाने की इच्छा थी. किसान परिवार से आने वाले रवि तीन भाइयों में सबसे छोटे है.बड़े भाई दिगंबर कुमार प्रखंड शिक्षक हैं. मंझलेभाई राघवेंद्र कुमार मेकैनिकलइंजीनियर है.
शर्मिका वाजपेयी पर हर पिता को गर्व
लालूचक अंगारी के ब्राह्मण टोला निवासी शर्मिका वाजपेयी ने 56-59वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी. शर्मिका की रैंकिंग 272वां हैं. उनका चयन बिहार फाइनांस सर्विस के कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में हुआ है. शर्मिका ने बताया कि वह सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर बहाल होंगी. शर्मिका ने 10वीं तक की पढ़ाई माउंट असीसी स्कूल में हुई. 12वीं व स्नातक की पढ़ाई एसएम कॉलेज से पूरी की. इसके बाद तिलकामांझी विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में पीजी डिग्री ली.भागलपुर में रहकर भी बहुत कुछ संभव है. मुझे गर्व है कि मैं भागलपुर की बेटी हूं. मैंने परीक्षा की तैयारी घर पर रह कर पूरी की.
मर्चेंट नेवी छोड़ कर चुनी लोक सेवा की राह
बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बोरिंग कैनाल रोड के निकटस्थ वेस्ट आनंदपुरी निवासी मंगलेश कुमार सिंह को 73वां रैंक मिला है. वह बिहार पुलिस सेवा के लिए चुने गये हैं. हालांकि उन्होंने चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी. मेंस भी दिया. यूपीपीएससी में भी शामिल हुए. लेकिन बीपीएससी में यह उनका पहला प्रयास था.. मूलत: सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड स्थित अकोल्ही गांव निवासी मंगलेश ने गांव के ही स्कूल से 10वीं तक की शिक्षा ग्रहण की.इंटरव्यू की तैयारी को लेकर मंगलेश ने बताया कि इसकेलिए उन्होंने दोस्तों के साथ मिल कर तैयारी की.
भीखनपुर के मो एजाज बने डीएसपी
भीखनपुर हटिया चौक निवासी मो एजाज हफीज मनी ने सफलता प्राप्त की है. एजाज ने 78 रैंक प्राप्त किया है. डीएसपी के लिए चयनित हुए हैं. इस कामयाबी से घर, रिश्तेदार व मोहल्ले के लोग गदगद है. मो एजाज ने बताया कि चौथे चांस में सफलता प्राप्त हुआ है. इससे पहले भी परीक्षा दी थी, लेकिन कुछ नंबर से पीछे रह गये थे. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते थे, लेकिन 2007 में ग्रामीण विकास विभाग में बांका के अंतर्गत अमरपुर में प्रोग्रामर आॅफिसर के रूप में काम कर रहे थे.बेटे की कामयाबी से काफी खुश हूं. घर में उत्सव जैसा माहौल बना है. रिश्तेदार व आस-पड़ोस के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel