24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फिर चला बुलडोजर, तोड़े स्थायी अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध, बोरिंग रोड पर नर्सरी ध्वस्त, फुटपाथों व सड़कों से हटाये कब्जे पटना : पुलिस व निगम प्रशासन की टीम दूसरे दिन शनिवार को 10:30 बजे बोरिंग कैनाल रोड स्थित इंदिरा भवन के समीप पहुंची. इंदिरा भवन के समीप मिठाई, किराना, पेंट सहित दर्जनों दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें […]

अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध, बोरिंग रोड पर नर्सरी ध्वस्त, फुटपाथों व सड़कों से हटाये कब्जे
पटना : पुलिस व निगम प्रशासन की टीम दूसरे दिन शनिवार को 10:30 बजे बोरिंग कैनाल रोड स्थित इंदिरा भवन के समीप पहुंची. इंदिरा भवन के समीप मिठाई, किराना, पेंट सहित दर्जनों दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें फैला रखी थीं. इन अतिक्रमणों को बुलडोजर से ढहा दिया गया.
एक-एक अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए फुटपाथ को मुक्त कराया गया. अभियान के दौरान ही गोरखनाथ लेन के समीप स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के आगे फास्ट फूड की अवैध दुकानों को भी हटा दिया गया. इस दुकान को हटाने निगम की टीम के साथ एनसीसी कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार व सिटी मैनेजर कंचन और मजिस्ट्रेट पहुंचे, तो अतिक्रमण किये हुए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.
इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. विरोध की सूचना प्रमंडलीय आयुक्त को दी गयी, तो प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर व डीएम कुमार रवि तत्काल घटना स्थल पहुंचे. प्रमंडल आयुक्त के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और साथ ही अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
नोटिस के बाद भी नहीं हटायी नर्सरी, तो किया ध्वस्त : गोरखनाथ लेन के समीप बोरिंग कैनाल रोड के बीच में नर्सरी चल रही थी. इस नर्सरी के संचालक को नोटिस दिया गया था कि पार्किंग स्थल खाली कर दें.
लेकिन, नर्सरी संचालक ने समय सीमा में खाली नहीं किया, तो निगम की टीम ने नर्सरी की बाउंड्री ध्वस्त कर दी. वहीं, दीप गोविंद कॉम्प्लेक्स और आसपास के दो और कॉम्प्लेक्सों के आगे फुटपाथ की घेराबंदी की गयी थी. इस घेराबंदी को भी जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करते हुए सामान जब्त किये गये. करीब तीन बजे तक चले अभियान के दौरान इंदिरा भवन से लेकर गोरखनाथ लेन मोड़ तक एक-एक अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
करबिगहिया व ऑटो स्टैंड से हटाया गया अतिक्रमण : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के करबिगहिया फ्लाईओवर के नीचे दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने स्थायी व अस्थायी निर्माण कर बाजार लगाया है.
इन अतिक्रमणकारियों द्वारा मीट दुकानों के साथ-साथ ठेला-खोमचा की दुकानें चलायी जा रहीं थीं. इन अवैध दुकानों पर निगम का बुलडोजर चला और अतिक्रमण ध्वस्त किया गया.
इससे शाम होते-होते फ्लाईओवर की सड़क से अतिक्रमण साफ हो गया. इसके साथ ही कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप दर्जनों की संख्या में मांस-मछली की दुकानों पर भी निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक-एक दुकान हटा दिया. पटना सिटी अंचल क्षेत्र में जीरो माइल से लेकर मसौढ़ी मोड़ तक अभियान चलाया गया और सड़क पर अतिक्रमण कर बनाये निर्माणों को ध्वस्त किया गया.
गिरेगी गाज
दोबारा अतिक्रमण होने पर थानेदार होंगे जिम्मेदार
पटना : हाईकोर्ट की फटकार के बाद जिला, पुलिस व निगम प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. अभियान के बाद दुबारा अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो, इसकी निगरानी संबंधित थाने को करनी होगी.
अगर दुबारा अतिक्रमणकारियों का कब्जा हुआ, तो संबंधित थाने के थानेदार जिम्मेदार होंगे. नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि दुबारा अतिक्रमण होने पर थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे. हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर से भी आदेश दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि उनके इलाके की सड़कों पर अतिक्रमण होने पर थानेदार की लापरवाही सामने आयी तो कार्रवाई की जायेगी.
ये होंगे जिम्मेदार
कोतवाली रमाशंकर सिंह
गांधी मैदान दीपक कुमार
एसकेपुरी अरविंद कुमार
बुद्धा कॉलाेनी मनोज मोहन
पाटलिपुत्रा तारकेश्वर
नाथ तिवारी
पत्रकार नगर संजीत सिन्हा
कंकड़बाग रविभूषण
कदमकुआं अजय कुमार
जक्कनपुर प्रमाेद कुमार
शास्त्री नगर निहार भूषण
राजीव नगर रोहन कुमार
सचिवालय अजित कुमार
गर्दनीबाग पंकज कुमार
दीघा सच्चिदानंद झा
पीरबोहर गुलाम सरवर
रुपसपुर दीपक कुमार
हवाई अड्डा देव कुमार
खगौल संजय कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें