18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुख्य सचिव ने कृषि विभाग के अफसरों के साथ किया हवाई सर्वे

पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ धान की रोपनी का हवाई सर्वे किया. अधिकारियों की मानें तो 34 लाख हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य था. 30 लाख हेक्टेयर से अधिक रोपनी हो चुकी है. बता दें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री […]

पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ धान की रोपनी का हवाई सर्वे किया. अधिकारियों की मानें तो 34 लाख हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य था. 30 लाख हेक्टेयर से अधिक रोपनी हो चुकी है.
बता दें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की थी. इसमें प्रदेश में कृषि को लेकर चर्चा हुई थी. कई जिलों में काफी कम बारिश की भी बात सामने आयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा था कि जरूरत हो तो हवाई सर्वे करके हालात की जानकारी लें. उच्चाधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि धान रोपनी और अन्य फसलों की स्थिति ठीक है.
बेगूसराय में कम रोपनी का कारण है कि वहां काफी किसानों ने मक्का और सोयाबीन की खेती की है. मुख्य सचिव दीपक कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे किया. इन्होंने नालंदा के राजगीर इलाके के साथ ही नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल का हवाई सर्वे किया.
इसके पहले 15 अगस्त को कृषि विभाग के प्रधान सचिव के साथ कृषि निदेशक और अन्य दो अधिकारियों ने बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा और नालंदा का हवाई सर्वे किया था. कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि 14 अगस्त तक 60 प्रतिशत से कम रोपनी वाले प्रखंडों की संख्या 47 थी, जो 16 अगस्त तक 37 रह गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें