Advertisement
पटना : विधायक व पूर्व प्रमुख सहित 10 पर प्राथमिकी
जंदाहा प्रमुख मनीष सहनी की हत्या का मामला जंदाहा : जंदाहा के प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार सहनी हत्याकांड में महनार के विधायक उमेश कुशवाहा, जंदाहा के पूर्व प्रमुख सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी मृत प्रमुख के भाई ओमप्रकाश सहनी के बयान पर दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी में कहा गया […]
जंदाहा प्रमुख मनीष सहनी की हत्या का मामला
जंदाहा : जंदाहा के प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार सहनी हत्याकांड में महनार के विधायक उमेश कुशवाहा, जंदाहा के पूर्व प्रमुख सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी मृत प्रमुख के भाई ओमप्रकाश सहनी के बयान पर दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि ओमप्रकाश सहनी सोमवार को अपनी कार से अपने भाई सह प्रमुख के साथ एक बजे दिन में प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में पहुंचे थे.
प्रमुख अपने चैंबर में चले गये. इसी बीच बीडीओ का चालक प्रमुख के कक्ष में पहुंचा. वहां से दोनों बाहर निकले और बीडीओ के वाहन से उनके आवास पर चले गये. कुछ ही देर बाद बीडीओ की सरकारी गाड़ी से प्रमुख लौट आये और अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वहां एक बाइक से पूर्व प्रखंड प्रमुख जयशंकर चौधरी व अभय कुमार पहुंचे. वहां पहले से खड़े रामबाबू सहनी ने कहा कि क्या देखते हो, साफ कर दो. इसी पर दोनों ने प्रमुख पर अंधाधुंध गोली चला दी. गोली लगते ही प्रमुख जमीन पर गिर गये.
घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व प्रमुख और अभय कुमार दोनों पिस्तौल लहराते हुए अपनी बाइक से महुआ रोड की ओर निकल गये. मौके पर उपस्थित रामबाबू सहनी और विनोद चौधरी दूसरी बाइक से वहां से निकल भागे. घायल प्रमुख को उसके चालक व अन्य लोगों के सहयोग से जंदाहा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल प्रमुख को हाजीपुर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृत प्रमुख के भाई ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि प्रखंड प्रमुख के चुनाव से पहले विधायक श्री कुशवाहा की उपस्थिति में कुछ लोगों ने जंदाहा के सुरेश चौक के पास रास्ते में रोक कर उसे धमकी दी कि तुम्हारे भाई को चुनाव में जीतने नहीं देंगे. अगर चुनाव जीत भी गया तो उसको जीने नहीं देंगे. इसकी जानकारी उसने अपने भाई को दी थी.
प्राथमिकी में धमकी देने का आरोप विनोद चौधरी, रामबाबू सहनी, कुंदन सहनी, रणधीर कुमार, रंजीत कुमार, अजय ठाकुर पर लगाया गया है. जंदाहा के बीईआे पर भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने प्रखंड शिक्षक नियोजन से प्रमुख को दूर रहने अन्यथा इसका परिणाम बुरा होने की चेतावनी दी थी. ओमप्रकाश सहनी ने दावा किया है कि उसके भाई की एक साजिश के तहत हत्या की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement