पटना : राजधानी में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने सरकारी आवास में घुस कर गोली मार दी. उन्हें पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
#Bihar: Unidentified people shot at an Under Secretary posted at Patna Secretariat after barging into his house this morning. The man has been admitted to hospital under critical condition. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 14, 2018
जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की अहले सुबह सचिवालय में कार्यरत योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी राजीव कुमार के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित सरकारी क्वार्टर में घुस कर गोली मार दी. घायल राजीव को पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.