पटना : राजीव नगर थाने के नेपाली नगर स्थित अनुमय ह्यूमन रिसोर्सेज फाउंडेशन की तरफ से संचालित आसरा होम में रहने वाली दो युवतियों की मौत होने का मामला सामने आया है.
मामला शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात का है. रविवार को इसका खुलासा तब हुआ, जब पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने की बात सामने आयी. मौत का मामला तब और गहरा गया, जब औपचारिक रिपोर्ट में बताया गया कि युवतियां मृत अवस्था में पीएमसीएच पहुंची थीं.
डीएम कुमार रवि ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. सूत्रों के मुताबिक ये युवतियां किस बीमारी से ग्रसित थीं, इस संबंध में अभी आधिकारिक तौर पर कोई नहीं बता रहा है. एक युवती नसीमा उर्फ बबली का पोस्टमार्टम फिर कराया जा रहा है, जबकि दूसरी युवती पूनम भारती का पोस्टमार्टम कराने के तत्काल बाद आनन-फानन में दाह-संस्कार करा दिया गया. पूनम की उम्र 18 वर्ष और नसीमा उर्फ बबली उम्र 40 वर्ष थी.
जानकारी के अनुसार तबीयत खराब होने पर बीते शुक्रवार को आसरा होम की बेबी कुमारी सिंह ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनका पोस्टमार्टम शनिवार काे किया गया. सूत्रों के मुताबिक इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की गयी. डीएम कुमार रवि ने मौत की परिस्थितियों और उससे जुड़े मामलों की जानकारी के लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है.
पीएमसीएच में आने से पहले ही हो गयी थी मौत : आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दोनों युवतियों को आसरा होम से लेकर आने वाले महिला बेबी कुमारी और संस्था के सचिव चिरंतन से पीरबहोर थाने में डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज की मौजूदगी में पूछताछ की गयी.
इस दौरान डीएम कुमार रवि ने बताया कि दोनों महिलाओं की मौत 10 अगस्त को ही हो गयी थी. जब दोनों को पीएमसीएच लाया गया तो जांच के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मरने वाली युवती पूनम भारती इस आसरा होम में अप्रैल माह से रह रही थी, जबकि दूसरी महिला बबली एक अगस्त से आसरा होम में आयी थी.
डीएम कुमार रवि के अनुसार आसरा होम की दोनों युवतियों की मौत के बारे में 10 अगस्त को ही बाल कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को सूचना दे दी गयी थी. इसके अलावा मृत्यु के एक दिन बाद आसरा होम की ओर से सदर के अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में भी सूचना दी गयी. वहां से पीएमसीएच में दंडाधिकारी की की मौजूदगी के बीच पोस्टमार्टम किया गया.
डीएम कुमार रवि ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ स्पष्ट हो जायेगा. आसरा होम जाकर भी टीम ने जांच की है. इसके अलावा सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल जांच टीम का गठन कर दिया गया है, जो एक-दो दिनों में अपनी रिपोर्ट दे देगी. साथ ही आसरा होम के सभी रहने वाली महिलाओं की मेडिकल जांच करायी जा रही है.
सचिव व कोषाध्यक्ष गिरफ्तार, डॉक्टर व एएनएम फरार
आसरा गृह में युवतियों से पूछताछ के बाद एसएसपी मनु महाराज ने रविवार की देर रात राजीवनगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसमें इलाज में लापरवाही व तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आसरा गृह के संचालन करने वाले सचिव चिरंतन कुमार व कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं डॉक्टर व एएनएम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं दो लोग हिरासत में रखे गये हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट : एक युवती की मौत बीमारी से
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूनम की मौत बीमारी से होने की पुष्टि हो गयी है. वहीं दूसरी मृत युवती बबली का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इसके लिए गठित मेडिकल बोर्ड पूरे मामले पर रिपोर्ट देगा.