14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सभी जिलों के जेलों में एक साथ छापेमारी, मचा हड़कंप

पटना : कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के सभी जिलों के जेलों में प्रशासन ने एक साथ छापेमारी की है. राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में स्थित जेलों में एक साथ छापेमारी चल रही है. कारागार के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली जा रही है. पटना के बेउर सेंट्रल जेल में डीएम कुमार […]

पटना : कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के सभी जिलों के जेलों में प्रशासन ने एक साथ छापेमारी की है. राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में स्थित जेलों में एक साथ छापेमारी चल रही है. कारागार के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली जा रही है. पटना के बेउर सेंट्रल जेल में डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने छापेमारी शुरू की है. उनके साथ उनकी स्पेशल टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है. माना जा रहा है कि ये छापेमारी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के लिहाज से की जा रही है. साथ ही हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदात को लेकर भी ये छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जेल के अंदर की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही थीं. जिसके बाद कारागार में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पटना के अलावा भोजपुर, कटिहार, समस्‍तीपुर, जहानाबाद, बांका, गोपालगंज, आरा, कटिहार, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मधुबनी, लखीसराय, बेगूसराय, सीवान, गया, नालंदा, बाढ़, दरभंगा समेत कई अन्य जिलों से भी जेल में छापेमारी की खबर है. सूत्रों की माने तो गुप्‍त सूचना मिली है कि जेल के अंदर कुछ गलत गतिविधि की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीओ और एसडीपीओ समेत कई अधिकारियों के मौजूद रहने की सूचना हैं. इसके साथ जेलों के बाहर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें