Advertisement
डिस्टेंस एजुकेशन के तहत नहीं जारी हुआ काउंसेलिंग शेड्यूल
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा अब तक डिस्टेंस एजुकेशन के तहत बीएड करने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. इससे बड़ी संख्या में छात्र परेशान हैं और इंतजार कर रहे हैं. इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इनकी काउंसेलिंग नहीं हो […]
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा अब तक डिस्टेंस एजुकेशन के तहत बीएड करने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. इससे बड़ी संख्या में छात्र परेशान हैं और इंतजार कर रहे हैं. इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इनकी काउंसेलिंग नहीं हो रही है.
इस संबंध में विवि के रजिस्ट्रार व बीएड नामांकन के नोडल ऑफिसर एसपी सिन्हा ने कहा कि जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा. फिलहाल सामान्य रूप से बीएड करने वाले छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग अब अंतिम चरण में ही है. इसके बाद उनकी काउंसेलिंग बुलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक-दो दिन में शेड्यूल आ जायेगा.
सीटें खाली रहीं तो जारी होगी दूसरी कट ऑफ लिस्ट : काउंसेलिंग अंतिम दौर में है. सीटें खाली रहीं तो दूसरा कट ऑफ लिस्ट भी जारी हो सकता है. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. अधिक संभावना है कि सीटें भर जायेंगी. क्योंकि जिन छात्रों की काउंसेलिंग छूट गयी थी उन्हें भी दोबारा मौका दिया गया है. आगे भी उन्हें मौका दिया जा रहा है. इसी तरह से जिनको प्रोविजनल मार्क्सशीट की समस्या आ रही थी, विश्वविद्यालयों के द्वारा उसे एक्सटेंड करके उनकी समस्याओं को दूसर कर दिया गया. वहीं पीयू के कॉलेजों को भी अब च्वाइस फिलिंग में शामिल कर दिया गया है.
चार व पांच अगस्त को जिनकी काउंसेलिंग छूटी, उन्हें सात को मौका
जिन छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग किसी वजह से छूट गयी है उन्हें भी लगातार मौके दिये जा रहे हैं. इसी के तहत चार व पांच अगस्त को जिन छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन नहीं हो पाया था उन्हें सात अगस्त को बुलाया गया है. इसी तरह से जिन छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल नहीं मिलने से परेशानी हो रही थी, उन्हें सात व आठ अगस्त को अंतिम रूप से बुलाया गया है. इस दिन वैसे भी छात्र आ सकते हैं जिन्हें किसी अन्य कोई डॉक्यूमेंटस् नहीं होने की वजह से काउंसेलिंग से रोका गया था. छात्र उस दिन अपना डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement