14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीएड नामांकन के लिए काउंसेलिंग आज से

गांधी मैदान के पास ज्ञान भवन में सुबह नौ बजे से शुरू होगी काउंसेलिंग वेबसाइट पर सूची में अपना नाम देख कर ही आएं छात्र प्रथम सत्र में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक होगी काउंसेलिंग पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन की काउंसेलिंग शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. इसको लेकर सारी तैयारी कर […]

गांधी मैदान के पास ज्ञान भवन में सुबह नौ बजे से शुरू होगी काउंसेलिंग
वेबसाइट पर सूची में अपना नाम देख कर ही आएं छात्र
प्रथम सत्र में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक होगी काउंसेलिंग
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन की काउंसेलिंग शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. छात्रों के नामों की सूची नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.
साथ ही प्रथम कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गयी है जिसके अनुसार काउंसेलिंग होनी है. सीईटी-बीएड 2018 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा. कुल 33700 सीटों के लिए सफल छात्रों में से पहले लिस्ट में 36440 छात्रों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. अगर इससे सीटें भर जाती हैं तो ठीक है, अन्यथा दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की जायेगी.
सीटें खाली रहने पर शेष उम्मीदवारों के लिए जारी होगी दूसरी कट ऑफ लिस्ट
सीटें खाली रहने पर शेष योग्य उम्मीदवारों के लिए दूसरी सूची जारी की जायेगी. उसी के अनुसार काउंसेलिंग के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. सामान्य श्रेणी में 42 अंक तथा आरक्षित श्रेणी में 36 अंक प्राप्त करनेवाले परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है.
61682 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, लेकिन काउंसेलिंग में वही छात्र शामिल होंगे जिनका नाम कट ऑफ लिस्ट में है. यही लिस्ट मेधा व आरक्षण के आधार पर बनाया गया है. पहले दिन 100001 से 104635 रॉल नंबर तक के वैसे छात्र जिनका नाम कट ऑफ लिस्ट में हैं, वे ही काउंसेलिंग में शामिल होंगे.
शेष दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने का इंतजार करेंगे. हर दिन लगभग साढ़े चार हजार छात्रों की काउंसेलिंग होगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. ज्ञान भवन में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 7 अगस्त तक प्रतिदिन काउंसेलिंग होगी. 11 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ मार्क्स और संख्या
कैटेगरी कट ऑफ कुल कैंडिडेट
जेनरल 60 18082
एससी 36 5379
एसटी 47 347
बीसी 54 4209
ईबीसी 44 6279
डब्ल्यूबीसी 45 1091
दिव्यांग 36 961
सर्विस मैन 36 92
पूरी हो चुकी है तैयारी, सूची को देख कर ही आएं छात्र
काउंसेलिंग की पूरी तैयारी की गयी है. दो शिफ्ट में सुबह नौ से दोपहर एक और दोपहर दो से शाम छह बजे के बीच काउंसेलिंग होगी.
छात्रों से अपील है कि वे सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. इसके अतिरिक्त छात्रों से यह भी अपील है कि वे वेबसाइट पर जारी सूची में अपना नाम देखकर ही काउंसेलिंग के लिए आएं, क्योंकि दूसरे छात्र काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो पायेंगे.
एसपी सिन्हा, नोडल ऑफिसर, सीईटी-बीएड 2018 व रजिस्ट्रार, नालंदा खुला विश्वविद्यालय
ये डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं
– मैट्रिक का अंकपत्र एवं मूल प्रमाणपत्र
– इंटरमीडिएट का अंकपत्र एवं मूल प्रमाणपत्र
– स्नातक का अंकपत्र एवं मूल प्रमाणपत्र
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र
– दिव्यांगता श्रेणी के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र
– आय प्रमाणपत्र, डब्ल्यूबीसी के उम्मीदवारों के लिए, सक्षम प्राधिकार से निर्गत
– आवासीय प्रमाणपत्र सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत
– सेवानिवृत्त सैनिक, सैनिक कोटा का लाभ पाने वाले अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें