9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में नाला उड़ाही व सफाई मामले पर घिरे नगर विकास मंत्री

अधिकारियों पर गलत जवाब देकर सदन को गुमराह करने का सदस्यों ने लगाया आरोप पटना : विधान परिषद में राजधानी में नाला उड़ाही व सफाई आदि मामले में उठाये गये सवाल के जवाब में नगर व आवास मंत्री सुरेश शर्मा घिर गये. विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पटना नगर निगम के कार्यकलाप […]

अधिकारियों पर गलत जवाब देकर सदन को गुमराह करने का सदस्यों ने लगाया आरोप
पटना : विधान परिषद में राजधानी में नाला उड़ाही व सफाई आदि मामले में उठाये गये सवाल के जवाब में नगर व आवास मंत्री सुरेश शर्मा घिर गये. विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पटना नगर निगम के कार्यकलाप पर न केवल सवाल खड़े किये, बल्कि अधिकारियों पर गलत जवाब देकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया. सदस्यों के सवाल पर मंत्री को घिरते दिख कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने 27 जुलाई को अपने कक्ष में मंत्री सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा करने की बात कहीं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बैठक में नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव के होने पर नाला उड़ाही व सफाई सहित खर्च के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
कार्यकारी सभापति ने कहा मामला गंभीर
केदार पांडेय के सवाल पर मंत्री की ओर से दिये गये जवाब पर कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने कहा कि मामला गंभीर है. जिस तरह से शहर में गंदगी पसरी है. लोगों के जीवन-मरण का सवाल है.
इससे प्रदूषण बढ़ रहा है. प्रधान सचिव से जांच करा कर सदन को रिपोर्ट सौंपी जाये. कार्यकारी सभापति ने नगर विकास व आवास मंत्री को 27 जुलाई को अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में समीक्षा करने का निर्देश दिया. नीरज कुमार के मामले में मंत्री के जवाब पर कार्यकारी सभापति ने सवाल कर्ता सदस्य के साथ बैठ कर समीक्षा किये जाने की बात कहीं. नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि मोकामा नगर पर्षद में आईएचडीपी योजनाओं में संविदा पर नियुक्त कनीय अभियंताओं व कर्मियों को नाजायज तरीके से कई योजनाएं कार्यान्वित करने को दी गयी. विभागीय संकल्प के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ.
नाला उड़ाही के नाम पर केवल खानापूर्ति
प्रश्नोत्तर काल में प्रो नवल किशोर यादव के अल्पसूचित सवाल के जवाब में नगर विकास व आवास मंत्री ने राजधानी में नाला उड़ाही, खुले मैनहोल में ढक्कन लगाने, सफाई के बारे में जानकारी दी. मंत्री के जवाब पर विपक्ष सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि पूरे पटना में नाला उड़ाही ठीक से नहीं हुई है. कंकड़बाग सहित अन्य इलाके में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के आवास के समीप सड़क पर जलजमाव की स्थिति रहती है.
सत्ता पक्ष के रामवचन राय, शिव प्रसन्न यादव, संजय मयूख, संजीव श्याम सिंह, विपक्ष के रामचंद्र पूर्वे, सुबोध कुमार सहित अन्य सदस्यों ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि नाला उड़ाही के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है. बिहार संग्रहालय के आसपास अहले सुबह शौच किया जाता है. वहां पर शौचालय की व्यवस्था कराने को कहा गया. रामचंद्र भारती ने राजवंशी नगर मोहल्ले में नाला का निर्माण सहित अतिक्रमण का मामला उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें