Advertisement
बाढ़ : चक्का जाम, यातायात व्यवस्था पांच घंटे ठप
बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विरेंद्र सिंह उर्फ नेताजी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने सोमवार को बाढ़ और अथमलगोला में चक्का जाम किया गया. आक्रोशितों ने अचुआरा रेल हाॅल्ट के पास शटल पैसेंजर ट्रेन को अप लाइन पर रोक दिया. वहीं, हाईवे […]
बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विरेंद्र सिंह उर्फ नेताजी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने सोमवार को बाढ़ और अथमलगोला में चक्का जाम किया गया. आक्रोशितों ने अचुआरा रेल हाॅल्ट के पास शटल पैसेंजर ट्रेन को अप लाइन पर रोक दिया. वहीं, हाईवे पर अचुआरा और दाहौर गांव के पास जाम किया गया. इस कारण ट्रेन और हाईवे पर यातायात व्यवस्था पांच घंटे तक ठप रही.
यातायात ठप होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जाम की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलाकांत प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया. तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्का जाम समाप्त हुआ. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
इस संंबंध में मंच द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. इसमें अपराधियों को गिरफ्तार करने, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किये जाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने एवं परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा चार दिन के भीतर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है.
अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह उर्फ नेताजी को अपराधियों ने बाढ़ थाने के दाहौर गांव के पास एक माह पूर्व दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था. उस समय पूर्व मुखिया सरकारी ट्यूबवेल लगाने के ठेके को लेकर काम करा रहे थे.
इसी ठेका के मामले में आसपास के अपराधियों ने उनसे पूर्व में भी रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग की थी. पूर्व मुखिया ने रकम देने से मना कर दिया था. इससे गुस्साये अपराधियों ने साजिश के तहत पूर्व मुखिया को साइट पर ही हमला कर गोलियों का निशाना बना दिया. इस मामले में परिजनों द्वारा जलगोविंद गांव निवासी पांच लोगों को नामजद किया गया था. इसमें एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
इस मामले को लेकर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच द्वारा अचुआरा गांव में प्रतिरोध सभा का आयोजन करने के बाद सोमवार को चक्का जाम का अभियान शुरू किया गया. इस संबंध में बाढ़ थाने के अवर निरीक्षक एवं हत्याकांड के जांचकर्ता दुर्गाचरण मंडल ने बताया कि कार्रवाई को वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर रोका गया है. गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट से निर्गत किया जा चुका है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है. इस मामले में ऊपरी आदेश पर ही कार्रवाई की जायेगी.
वहीं, इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलाकांत प्रसाद से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. बाढ़ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन को रोके जाने की सूचना पाकर रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराया. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अथमलगोला में भी मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा डाउन साहेबगंज इंटर सिटी को रोका गया. मौके पर पहुंच कर रेल पुलिस ने रेल यातायात व्यवस्था बहाल कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement