Advertisement
कररूआ नदी से मिट्टी की कटाई करते तीन धराये
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के बीबीपुर गांव स्थित कररूआ नदी से रविवार की दोपहर अवैध रूप से बालूयुक्त मिट्टी की कटाई करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आधा दर्जन से ऊपर लोग पुलिस को देख फरार हो गये. पुलिस ने मौके से एक पोकलेन व दो डंपर को भी जब्त किया […]
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के बीबीपुर गांव स्थित कररूआ नदी से रविवार की दोपहर अवैध रूप से बालूयुक्त मिट्टी की कटाई करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आधा दर्जन से ऊपर लोग पुलिस को देख फरार हो गये. पुलिस ने मौके से एक पोकलेन व दो डंपर को भी जब्त किया है.
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तार तीनों वाहनों के चालकों व उनके मालिकों के विरुद्ध गौरीचक थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि बीबीपुर समेत आसपास के गांव के पास से कई दिनों से पोकलेन व डंपर लगा कररूआ नदी से अवैध रूप से मिट्टीयुक्त बालू की कटाई धड़ल्ले से की जा रही थी. इधर, इसकी खबर किसी ग्रामीण ने खनन विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी.
विभाग के पदाधिकारी के आदेश के आलोक में एक टीम रविवार को गौरीचक पहुंच बीबीपुर में छापेमारी करने के बाद इसकी सूचना गौरीचक पुलिस को दी. सूचना पाकर गौरीचक पुलिस भी मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement