15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश गठबंधन में कंफर्टेबल नहीं : शक्ति सिंह गोहिल

पटना : अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया है. इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी एक बार फिर से तेज हो गया है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मुख्यमंत्री और अमित शाह पर निशाना साधा है. शक्ति सिंह गोहिल […]

पटना : अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया है. इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी एक बार फिर से तेज हो गया है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मुख्यमंत्री और अमित शाह पर निशाना साधा है. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री बने. लेकिन,अब जाकर नीतीश कुमार फासिस्टो के साथ बैठ गये हैं. नीतीश कुमार खुद भी इस गठबंधन में कंफर्टेबल नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. शक्ति सिंह गोहिल ने अमित शाह-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपने जिन साथियों को देखते तक नहीं थे. आज वो अपने उन्हीं साथियों के पैर पकड़ रहे हैं.

वहीं, शक्ति सिंह गोहिल के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. इस पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने शक्ति सिंह गोहिल का बचाव किया और कहा है कि राम के वो हैं ही नहीं, राम लला कुटिया में कैद हैं और इन्हें उनकी चिंता नहीं सिर्फ भाषण बाजी करते हैं. जबकि, रहीम के तो कभी रहे ही नहीं और हराम का मतलब है कि बीजेपी के लोग लूट के पैसे यानि गलत पैसे से अय्यासी कर रहे हैं ,और ये बयान उसी संदर्भ में है इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें