Advertisement
हर पांच वार्डों पर सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट
रोजाना शत-प्रतिशत कचरे का हो सकेगा उठाव पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी घरों से निकलने वाले कचरे को प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट पर फेंकते है. इसी प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट से सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट और सेकेंडरी से डंपिंग यार्ड तक कचरा पहुंचाया जाता है. इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में वाहनों […]
रोजाना शत-प्रतिशत कचरे का हो सकेगा उठाव
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी घरों से निकलने वाले कचरे को प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट पर फेंकते है. इसी प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट से सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट और सेकेंडरी से डंपिंग यार्ड तक कचरा पहुंचाया जाता है. इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में वाहनों को लगाया गया है.
इसके बावजूद प्राथमिक व सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से नियमित कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट कचरे का पहाड़ बना रहता है. अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन ने पांच वार्डों पर एक सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया है, ताकि रोजाना शहर की कचरे का शत प्रतिशत उठाव सुनिश्चित की जा सके.
कचरा ट्रांसपोर्टेशन में मिलेगी सुविधा : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में सिपारा हो या फिर बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी से उठाने वाली कचरा को गर्दनीबाग सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट पर गिराया जाता है.
इससे प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाने वाली वहन दो-तीन ट्रीप ही लगा पाती है और समय हो जाता है. वहीं, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग से उठाने वाली कचरा को अगमकुआं में गिराया जाता है. नजदीक में सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट बनने के बाद वाहनों की ट्रीप बढ़ जायेगी, जिससे वाहनों को अधिक से अधिक प्राथमिक कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाने में सुविधा मिलेगी.
27 हजार डस्टबीन की है जरूरत :
निगम क्षेत्र में ढाई से तीन हजार डस्टबीन लगाये गये है, जो राष्ट्रीय मानक के अनुरूप नहीं रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement