13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ….जब रिक्शा चला सत्तू खाने पहुंचे तेज प्रताप, कहा, सत्तू की महक से आरएसएस-बीजेपी मुक्त होगा देश

पटना/चेहराकलां : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ का फिल्मी अंदाज में दौरा किया. अपनी छवि पिता लालू प्रसाद की तरह पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता के बीच सत्तू पार्टी की. गाय को चारा खिलाया, चापाकल पर स्नान भी किया. जनसमस्या सुनने को […]

पटना/चेहराकलां : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ का फिल्मी अंदाज में दौरा किया. अपनी छवि पिता लालू प्रसाद की तरह पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता के बीच सत्तू पार्टी की. गाय को चारा खिलाया, चापाकल पर स्नान भी किया. जनसमस्या सुनने को जनता के बीच रिक्शा चलाकर पहुंचे.
छात्र राजद के कार्यकर्ता साये की तरह साथ रहे. महुआ के विधायक तेज प्रताप यादव ने करहटिया बुजुर्ग में राजद नेता अशोक महतो के आवास पर सत्तू पार्टी की. खुद को जमीनी नेता दिखाने के लिए जमीन पर बैठकर सत्तू खाया. साइकिल-रिक्शा चलाकर गांव वालों से जनसंपर्क किया. एसडीओ-बीडीओ को मौके पर ही समस्याएं दूर करने के निर्देश दिये. तेज प्रताप ने एक किसान के घर में चारा काटकर गाय को खिलाया. सड़क से कचरा हटाने को झाडू भी लगाया.
छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, चेहराकला प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, वैशाली छात्र जिला अध्यक्ष तौशिफ राजा, युवा राजद वैशाली के जिला अध्यक्ष संजय पटेल, डीएसएस जिला अध्यक्ष फैज खान, मुखिया अशोक रॉब, सैफ अली, राजीव पवन राय, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार चुटुल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी तेज प्रताप के साथ रहे.
सत्तू की महक से आरएसएस-बीजेपी मुक्त होगा देश : तेज प्रताप
पटना : महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान तेज प्रताप यादव ने देश को आरएसएस और भाजपा से मुक्त बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि सत्तू की महक को पूरे देश में फैलाना है. इस महक से ही बिहारवासियों की मेहनत और संस्कृति को दूसरे राज्य के लोग भी समझ पायेंगे. सत्तू की इस महक से ही देश भाजपा और आरएसएस दोनों से मुक्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें