23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर रोड़ेबाजी और फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल चार हिरासत में

मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड की देवधा पंचायत के सोहानीचक गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नाली -गली निर्माण को लेकर दो पक्ष बीते शनिवार की देर रात आपस में भिड़ गये. इस दौरान उनके बीच शनिवार की देर रात व रविवार की सुबह में रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई. इसमें दोनों पक्षों के […]

मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड की देवधा पंचायत के सोहानीचक गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नाली -गली निर्माण को लेकर दो पक्ष बीते शनिवार की देर रात आपस में भिड़ गये. इस दौरान उनके बीच शनिवार की देर रात व रविवार की सुबह में रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक सोहानीचक गांव के वार्ड-दो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली-गली निर्माण के तहत सड़क बनायी जा रही है. इसे लेकर पूर्व से ही वहां प्रसाद यादव और मल्लू यादव के बीच विवाद चल रहा है. बीते शनिवार की रात वहां जेसीबी मशीन से मिट्टी भराई का काम चल रहा था. इसी बीच प्रसाद यादव व मल्लू यादव के बीच विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी. इस दौरान करीब दर्जन भर गोलियां चलीं. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर लौट गयी. इधर, रविवार की सुबह में फिर दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी व फायरिंग होने लगी. रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया.
इस बीच पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें