Advertisement
दानापुर : मजदूर लापता, लोगों ने की सड़क जाम
दानापुर : थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट कायस्थ टोला इलाके से आठ दिनों पहले रहस्यमय ढंग से लापता मजदूर अमर कुमार उर्फ गूंगा की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह आठ बजे सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया. इस […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट कायस्थ टोला इलाके से आठ दिनों पहले रहस्यमय ढंग से लापता मजदूर अमर कुमार उर्फ गूंगा की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह आठ बजे सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को तकियापर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता, एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया. अमर के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अमर को सकुशल बरामदगी कर लिया जायेगा.
आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी. आश्वासन के बाद लोग माने और जाम हटाया. जाम के कारण सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही.
हत्या की जतायी आशंका : परिजनों ने बताया कि अमर मजदूरी करता है. पिछले 25 जून को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से वनपर टोली के लिए निकले थे. मां सीता देवी ने बताया कि उसने की तुरंत लौटने की बात कही थी, लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं है.
परिजनों ने बताया कि कुछ लोग वनपर टोली में अवैध रूप से शराब का धंधा करते हैं. इन्हीं लोगों द्वारा अमर को शराब पिलाकर हत्या कर दी गयी है और लाश को गायब कर दिया गया है. अमर की मां सीता देवी ने बताया कि पुलिस अगर गंभीरता से लेकर जांच-पड़ताल करती और वनपर टोली निवासी रघु, रामजी, विनोद व लीची साहनी को गिरफ्तार करती तो अमर सकुशल बरामद हो जाता. एएसपी मनोज कुमारी तिवारी ने बताया कि पिछले गुरुवार को एसडीआरएफ के गोताखोर से तकियापर से दीघा तक गंगा नदी में अमर को खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
उन्होंने बताया कि शनिवार को डॉग स्क्वायड टीम की मदद से अवस्थी घाट से नारियल घाट तक खोजबीन की गयी, परंतु कोई सुराग नहीं लगा.एएसपी ने बताया कि रघु, विनोद, रामजी व लीची साहनी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. उनलोगों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement