Advertisement
पटना : लखीसराय व वैशाली में अड़ंगा, शेष जिलों में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रावास का तोहफा
प्रदेश के 20 जिलों में निर्माण कार्य हो गया पूरा पटना : अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए हर जिले में 100 बेडों वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण योजना को रफ्तार देने की कवायद को लखीसराय और वैशाली में झटका लगा है. शेष जिलों में छात्रावास का सपना पूरा हो गया है. लखीसराय […]
प्रदेश के 20 जिलों में निर्माण कार्य हो गया पूरा
पटना : अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए हर जिले में 100 बेडों वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण योजना को रफ्तार देने की कवायद को लखीसराय और वैशाली में झटका लगा है. शेष जिलों में छात्रावास का सपना पूरा हो गया है. लखीसराय और वैशाली में अब तक जमीन नहीं मिल पायी है.
वैशाली में जमीन मिली थी, परंतु किसी वजह से उसे खारिज कर दिया गया. इसलिए अलग जमीन की तलाश शुरू हो गयी है. दरभंगा और समस्तीपुर में जमीन मिल गयी है. संबंधित विभागों से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है. शिवहर, नवादा, खगड़िया और सीवान में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, परंतु काम शुरू नहीं हुआ है. पटना में निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
जल्दी ही काम कर लिया जायेगा पूरा
जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास बनाने का काम पूरा करने को लेकर लगातार विभागीय मंत्री ब्रज किशोर बिंद बैठक कर रहे हैं. भोजपुर, अरवल, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गोपालगंज, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद और सारण में जल्दी ही काम पूरा कर लिया जायेगा. इन जिलों में इलेक्ट्रिक फीटिंग और फिनिशिंग का काम चल रहा है.
इन जिलों में निर्माण कार्य हो चुका है पूरा
मधुबनी, नालंदा, शेखपुरा, बांका, बक्सर, गया, कटिहार, कैमूर, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, जहानाबाद, मधेपुरा, सुपौल, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement