Advertisement
पटना : योजनाओं की जांच के लिए सात दिनों तक अभियान
पटना : जिले में चल रही हर घर नल का जल व हर नाली-गली पक्की योजनाओं की सघन जांच एक जुलाई से सात जुलाई तक करायी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. इस दौरान जिला स्तर से 31 पदाधिकारी 1519 योजनाओं की जांच करेंगे. लगातार मिल […]
पटना : जिले में चल रही हर घर नल का जल व हर नाली-गली पक्की योजनाओं की सघन जांच एक जुलाई से सात जुलाई तक करायी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. इस दौरान जिला स्तर से 31 पदाधिकारी 1519 योजनाओं की जांच करेंगे. लगातार मिल रही शिकायत व गुणवत्ता से खिलवाड़ करने के आधार पर जिलाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है.
अधिकारियों को यह भी जिम्मेदारी दी गयी है कि प्रतिदिन की जांच रिपोर्ट उपविकास आयुक्त को दें. जिलाधिकारी ने बताया कि आम लोगों को योजनाओं का सही लाभ मिले, इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है.
इन बिंदुओं पर करनी होगी जांच : योजनाओं की जांच के लिए अधिकारियों को बिंदुवार एजेंडा दिया गया है. इसमें नाली-गली योजना के अंतर्गत अभिलेख का संधारण, योजनाओं की गुणवत्ता, ईंट की पैकिंग, ढलाई व जुड़ाई की गुणवत्ता, नाली में पानी के बहाव अर्थात ढलान की जांच, सोलिंग के बाद बालू ढाला जा रहा है या नहीं आदि की जांच करनी होगी.
इसके साथ ही हर घर नल का जल योजना में अभिलेख का संधारण, योजना का बोर्ड, सभी प्रकार के पाइप की गुणवत्ता, मिट्टी के अंदर पाइप डाले जाने की गहराई कम से कम तीन फिट है या नहीं, टंकी का निर्माण हुआ हैं कि नहीं, की भी जांच करनी है. जांच के समय मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव को भी उपस्थित रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement